सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) के खिलाफ अवमानना के मामले (Vijay Mallya contempt case) की सुनवाई को 24 फरवरी के लिए स्थगित कर दिया. माल्या को व्यक्तिगत रूप से या वकील के जरिए अदालत में पेश होने के अंतिम मौके के रूप में दो हफ्ते का समय दिया गया है. शीर्ष अदालत ने कहा कि अगर विजय माल्या ऐसा करने में विफल रहता है तो अदालत मामले का तार्किक निष्कर्ष निकालेगी. विजय माल्या फिलहाल ब्रिटेन (Britain) की राजधानी लंदन (London) में रह रहा है.
पांच साल से अधिक समय से ब्रिटेन में रह रहे माल्या की वहां पर भी मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. दरअसल, लंदन में स्थित माल्या के घर पर कर्जदाता पहुंच रहे हैं, जिनसे माल्या ने कर्जा लिया था. ब्रिटेन की एक अदालत ने कहा था कि अगर बैंक के कर्ज को विजय माल्या चुका नहीं पाता है तो बैंक उसकी उच्च कीमत वाली संपत्ति पर कब्जा कर सकते हैं. 65 वर्षीय पूर्व किंगफिशर एयरलाइंस के बॉस ने फैसले के खिलाफ अपील करने का इरादा भी किया है. हालांकि, हाईकोर्ट के एक जस्टिस का कहना है कि इस मामले में माल्या को राहत नहीं मिलने वाली है और उसे घर खाली करना पड़ सकता है.
[metaslider id="347522"]