कोण्डागांव, 9 फरवरी (वेदांत समाचार)। प्रार्थिया श्रीमति नमिता महावीर पति नरेन्द्र महावीर, जाति कलार, उम्र 22 वर्ष, निवासी बरकई, सड़कपारा, थाना फरसगांव, जिला कोण्डागांव ने दिनांक 07.02.2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि, दिनांक 03.02.2022 को उसके घर में दो अज्ञात महिला आयी और बोली कि हम लोग पुराना बर्तन को नया बना देते हैं। तब प्राथिया की सास एक कांस की गंजी उन महिलाओं को दी। दूसरे दिन वे लोग गंजी को साफ करके ले आये, फिर से एक कांस की गंजी एवं कांस थाली उन्हें साफ करने के लिए दिया गया, दिनांक 05.02.2022 को फिर से वही महिलायें घर पर आयी उस समय घर पर कोई नहीं था, प्रार्थी से कहने लगी की गहने भी साफ कर नया बनाकर देते हैं, तब प्राथिया आरोपियों की बात पर विश्वाश करके अपने गले का हार, मंगलसूत्र, दोनों कान का खिनवा, एक छल्ला तथा लाकेट आरोपियों को साफ करने दे दी जिसे आरोपियों ने 01 दिन बाद साफ कर वापस करने की बात कहकर चले गए। 1 दिन बाद जब आरोपी गहने लेकर नहीं आए तब प्रार्थिया ने घरवालों को घटना के संबंध में बताया इस तरह प्रार्थिया से कुल 1,25000/- रूपये का सोने का जेवर को ठगी कर ले गये हैं, कि रिपोर्ट पर थाना फरसगांव में अपराध क्रमांक 13/2022 धारा 420,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल (भा.पु.से) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव श्री मणीशंकर चंद्रा के पयर्वेक्षण में अज्ञात आरोपियां की पता तलाश हेतु टीम गठित कर मुखबिर सूचना अनुसार कांकेर रवाना हुए, आरोपियों के चारामा में रहने की सूचना मिलने पर चरामा स्कूल के पास उनके डेरा में दबिश देकर संदेहियों को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर मेमोरण्डम पर आरोपियों के कब्जे से प्रार्थी के 1 लाख 25 हजार रूपये के जेवर बरामद किया गया।
आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अन्य जगहों से भी गहने चोरी करना स्वीकार किए, जिससे आरोपियों के पास से अन्य जगह से चोरी किए सामान भी बरामद किए गए जिसमेः-
सोने का समान :-
06 नग लाकेट,
01 जोड़ी कान का बाली,
01 जोड़ी झुमका,
01 मंगलसूत्र का पत्ती वाला लाकेट
14 नग, मंगलसूत्र में डालने का गोल दाना
07 नग, मंगल सूत्र में डालने का सोने का चपटा वाला पत्ती
14 नग, नाक में पहनने का फुल्ली
06 नग , टाप्स
02 जोड़ी कुल 36.37 ग्राम कुल कीमत लगभग 1 लाख 95 हजार रूपये।
29 जोड़ी छोटे बड़े साईज का 02 किलो चॉदी का पायल कुल कीमती लगभग 1 लाख 20 हजार रूपये।
चॉदी का समानः-
02 नग करधन
01 नग माला
23 नग बिछिया,
08 नग किलिप
18 नग अंगुठी
04 नग चांदी का ताबिज
01 नग रूपया माला बच्चों का चुड़ा
04 नग, बच्चों का चुड़ा
04 नग एवं ऐठी चूड़ा 0
05 जोड़ी कुल कीमती लगभग 80500.00 रूपये।
आरोपियों के कब्जे से कुल 3 लाख 95 हजार रुपए का अतिरिक्त गहने बरामद कर पृथक से धारा 41(1़)(4)जा.फौ./379 भादवि का अपराध कायम किया गया हैं, जो माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध के अन्तर्गत पाये जाने से आरोपी (1) अंजली देवी पति मनोज केंवट (2) सावित्री देवी पति अषोक मल्लार (3) प्रकाश मल्लार पिता चंद्रदीप को गिरफ्तार कर आज दिनांक 09.02.2022 को माननीय न्यायालय कोण्डागांव में पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी :-
(1) अंजली देवी पति मनोज केंवट जाति केंवट उम्र 32 साल साकिन सारोंबेड़ा थाना कुज्जू जिला रामगढ़ झारखंड,
(2) सावित्री देवी पति अषोक मल्लार जाति केंवट उम्र 35 साल साकिन सारोंबेड़ा थाना कुज्जू जिला रामगढ़ झारखंड
(3) प्रकाष मल्लार पिता चंद्रदीप मल्हार जाति केंवट उम्र 32 साल साकिन सारोंबेड़ा थाना कुज्जू जिला रामगढ़ झारखंड
संपूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक हरिनंदन सिंह, उप निरीक्षक मुकेश शर्मा, सउनि0 राजकुमार कोमरा प्र0आर0 पंचूमरकाम, आर. कृष्ण कुमार साहू ,म.आर. हेमा शादुर्ल शामिल रहे।
[metaslider id="347522"]