पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) में काफी कम वक्त बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने की कोशिश में जुटी हुई हैं. बीजेपी की ओर से अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पार्टी की कमान संभालते नजर आ रहे हैं. मंगलवार को वर्चुअल रैली करने के बाद अब पीएम मोदी पंजाब में फिजिकल रैली करेंगे. 5 जनवरी को पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूके के बाद ये पहली बार है जब पीएम मोदी पंजाब का दौरा करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को पंजाब के जालंधर में फिजिकल रैली करेंगे और पंजाब की जनता से सीधे बात करेंगे. इससे पहले मंगलवार को फतेह रैली में हिस्सा लेते हुए भी उन्होंने इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि वह कुछ दिनों बाद फिर पंजाब जाएंगे लोगों को मिलेंगे.
5 जनवरी को रोका गया था पीएम मोदी का काफिला
बता दें, पंजाब दौरे के दौरान पांच जनवरी को कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा रास्ता बाधित किए जाने के कारण मोदी का काफिला 15-20 मिनट तक एक फ्लाईओवर पर फंसा रहा था. इस घटना को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में ”गंभीर” चूक करार दिया था.
प्रधानमंत्री मोदी को फिरोजपुर में एक कार्यक्रम में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास करना था और उसके बाद एक रैली को संबोधित करना था. सड़क मार्ग से जाते समय उस समय ‘‘सुरक्षा में गंभीर चूक’’ हुई जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनके आगे के रास्ते को अवरुद्ध कर दिया था. इसके चलते, प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसे रहे और बाद में उनके काफिले को वापस लौटना पड़ा था.
फतेह रैली में क्या बोले पीएम मोदी?
इससे पहले मंगलवार को फतेह रैली में पीएम मोदी ने कहा, पंजाब के लिए ये चुनाव क्या सिर्फ एक नई सरकार बनाने के लिए है? ये चुनाव क्या एक नया मुख्यमंत्री बनाने भर के लिए है? ये चुनाव क्या नए एमएलए, नए मिनिस्टर चुनने के लिए है? जी नहीं, ये पंजाब में विकास की गति तेज करने और पंजाब को अनिश्चितता की स्थिति से बाहर निकालने के लिए चुनाव है.
पीएम ने आगे कहा, भाजपा अपने साथियों के साथ पंजाब के लिए विकास और विश्वास का नया और पुख्ता रोडमैप लेकर आई है. पंजाब के लिए एनडीए ने अपने 11 संकल्प सामने रखे हैं. ये 11 संकल्प हर उस पंजाबी के हैं, जो पंजाब और पंजाबियत की बात करते है.
[metaslider id="347522"]