युवाओं के लिए सुनहरा मौका। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस रायपुर ने सीनियर रेजिडेंट्स (नॉन एकेडमिक) के पदों पर भर्ती निकाली है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती रेसिडेंसी स्कीम के तहत हो रही है। रायपुर एम्स में सीनियर रेजिडेंट्स की भर्ती 3 साल के लिए होगी। नौकरी के लिए योग्य कैंडिडेट्स रायपुर एम्स की वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर जाकर नोटिस देख सकते हैं।
ज़रूरी तारीख़े (important dates )
आवेदन की शुरुआती तारीख(starting dates ) : 5 फरवरी 2022
आवेदन की आखिरी तारीख(ending 7dates ) : 15 फरवरी 2022
योग्यता(Qualification )
इच्छुक उम्मीदवार के पास इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित डिसिप्लिन में एमडी/एमएस/डीएनबी/डिप्लोमा किया होना चाहिए। साथ ही डीएमसी/डीडीसी/एमसीआई/स्टेट की संस्था में रजिस्ट्रेशन(registration ) जरूरी है।
आयु सीमा(age limit )
भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 साल है।
कितन होगा वेतन माह (salary )
सीनियर रेजिडेंट के पदों पर सैलरी 67,700/- रुपये प्रति माह मिलेगी।
चयन प्रक्रिया (selection process )
बता दे उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा।
कितन होगा आवेदन शुल्क(application fees )
जनरल/ईडब्लूएस/ओबीसी(General ,Obc ,Ews )- 1000 रुपये
एससी/एसटी(St ,Sc )- 800 रुपये
युवाओं के लिए सुनहरा मौका
ऐसे युवा जो ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में सीनियर रेजिडेंट्स के पदों पर नौकरी करने के लिए इच्छुक है वे रायपुर एम्स के ऑफिसियल(official website ) वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
अधिक जानकारी के लिए(more information )
इच्छुक उम्मीदवार पद, परीक्षा से जुडी जानकारी के लिए रायपुर एम्स की वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर जाकर नोटिस देख सकते हैं साथ ही साथ पदों से जुड़ी जानकारी भी ले सकते है।
[metaslider id="347522"]