चार आरोपियों से 02 क्विंटल गांजा एवं KUV – 100 कार जप्त, मध्यप्रदेश राज्य के आरोपियों द्वारा उडीसा से लाया जा रहा था मादक पदार्थ गांजा


जीपीएम 7 फरवरी (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही त्रिलोक बंसल द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए जिले में अभियान चलाकर मादक पदार्थ खरीदी बिक्री करने वाले लोगों के सम्बंध में सूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जिला पुलिस को दिशा निर्देश दिया गया हैं , तथा कार्यवाही हेतु टीम गठित कर सूचना संकलन किया जा रहा है , दौरान पतासाजी के टीम को सूचना प्राप्त हुआ कि एक सफेद रंग की KUV – 100 कार क्रमांक MP 65 C 1712 में कुछ लोग भारी मात्रा में गांजा भरकर उडीसा से बिलासपुर रतनपुर गौरेला मार्ग होते हुए अनुपपुर कोतमा की ओर जा रहे हैं ।

सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगांवकर के नेतृत्व में गौरेला थाना एवं साईबर सेल के स्टाफ का टीम तैयार कर कार्यवाही करने का निर्देश दिये , टीम द्वारा जोगीसार में रतनपुर की ओर से आती हुई सफेद रंग की KUV – 100 कार क्रमांक MP 65C 1712 को घेरा बंदी कर पकड़ा गया एनडीपीएस एक्ट के सभी प्रावधानों का पालन करते हुए वाहन तथा वाहन में सवार लोगों की विधिवत् तलाशी ली गई वाहन में सवार 1. व्यक्ति विष्णु साहू पिता गोरे लाल साहू निवासी खांडा रामपुर जिला अनुपपुर म.प्र . 2 गोलू उर्फ चन्द्रमान बंजारा पिता डिलन सिंह बंजारा निवासी परसेल थाना करजिया जिला डिण्डौरी म.प्र . 3. राहुल अग्रवाल पिता संतोष अग्रवाल निवासी गोरखपुर थाना गाडासरई जिला डिण्डौरी म.प्र . 4. प्रदीप मिश्रा पिता शंकर प्रसाद मिश्रा निवासी बरनई थाना करजिया जिला डिण्डौरी म.प्र . का रहने वाले बताये जिनसे विधिवत् पुछताछ करने पर उडीसा जयपुर से गाजा खरीदी कर बिक्री हेतु अनुपपुर कोतमा मध्यप्रदेश लेकर जाना स्वीकार किये आरोपियों के पास से KUV – 100 कार क्रमांक MP 65C 1712 एवं उसमें भरा हुआ 02 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा किमती करीब 16,00,000 रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध 20 ( बी ) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । जिन्हें रिमाण्ड पर भेजा जायें गया । नाम आरोपी- 1. विष्णु साहू पिता गोरे लाल साहू उम्र 30 वर्ष निवासी खांडा रामपुर जिला अनुपपुर म.प्र . 2. गोलू उर्फ चन्द्रभान बंजारा पिता डिलन सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी परसेल थाना करंजिया जिला डिण्डौरी 3. राहुल अग्रवाल पिता संतोष अग्रवाल उम्र 26 वर्ष निवासी गोरखपुर थाना गाडासरई जिला डिण्डौरी म.प्र . 4. प्रदीप मिश्रा पिता शंकर प्रसाद मिश्रा उम्र 30 वर्ष निवासी बरनई थाना करजिया जिला डिण्डोरी म.प्र .।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी थाना गौरेला , साईबर सेल के सउनि हेमंत आदित्य , सउनि दुर्गेश राठौर , आरक्षक राजेश शर्मा , रामलाल खुराना , चौपाल कश्यप , थाना गौरेला के उनि सुजान जगत , सउनि अरविंद मिश्रा सुरेन्द्र विश्वकर्मा एवं राक्षित केन्द्र के आरक्षक लक्ष्मी नारायण श्याम , गिरवर पैकरा , विजय खुण्टे , की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।