राजनांदगांव : पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया COP OF THE MONTH पुरस्कार की शुरूआत

राजनांदगांव, 7 फरवरी (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह द्वारा जिले में पुलिस के कार्यो में कसावट लाने हेतु अच्छे कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कार एवं लापरवाही व गलत कार्य करने वाले जवानों को सजा देकर पुलिसिंग के स्तर को उंचा उठाने हेतु कार्य किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले आरक्षक से निरीक्षक पद के अधिकारियों को COP OF THE MONTH के रूप में चयनित कर प्रत्येक माह उन्हें प्रमाण-पत्र एवं नगद पुरस्कार देने की शुरूआत की गई है। इसका उद्देश्य यह है कि इस पुरस्कार में चयनित पुलिस के अधिकारियों को दिया गया नगद इनाम उनके सेवा अभिलेख में दर्ज होगा, उनका फोटो, उनके उत्कृष्ठ कार्य का संक्षिप्त विवरण, नाम, पद, पदस्थापना इस प्रमाण-पत्र में अंकित होगा जिसकी प्रति पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साथ-साथ समस्त थाना एवं पुलिस चौकी में चस्पा की जायेगी जिसे देख कर जिले के अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों में अपने कर्तव्य को अच्छे से निभाने, तत्परता से कार्य करने व सराहनीय कार्य करने हेतु प्रेरणा मिलेगी और प्रमाण-पत्र पुलिस अधीक्षक के हाथों से मिलने पर उनका उत्सावर्धन होगा।
इसी तारतम्य में माह जनवरी 2022 में उत्कृष्ठ कार्य करने के फलस्वरूप दिनांक 07.02.2022 को COP OF THE MONTH के शुरूआत में 05 अधिकारियों को चयनित किया गया है – 1- निरीक्षक शिवप्रसाद चंद्रा, थाना प्रभारी डोंगरगढ़, 2- सउनि संतोष सिंह, प्रभारी पी.सी.आर./चीता स्कवाड, 3- आरक्षक 1000 मनीष मानिकपुरी, सायबर सेल, 4- आर.चालक 1592 भूषण लाल चंद्रवंशी, थाना छुईखदान, 5- आर. 1631 रवेंद्र नेताम, थाना छुईखदान को पुरस्कृत किया गया।


निरीक्षक शिवप्रसाद चंद्रा, थाना प्रभारी डोंगरगढ़ को अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब के विरूद्ध 01 माह में 30 प्रकरण दर्ज कर प्रभावी कार्यवाही करने के फलस्वरूप उत्साहवर्धन हेतु COP OF THE MONTH एवं नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया।
सउनि संतोष सिंह, प्रभारी पी.सी.आर./चीता स्कवाड को शराब कोचियों की धरपकड़ कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के फलस्वरूप उत्साहवर्धन हेतु COP OF THE MONTH चयनित कर नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया।


आर. 1000 मनीष मानिकपुरी, सायबर सेल को दिनांक 18.01.2022 को ओ.पी. चिचोला क्षेत्र से 05 बच्चियां जिनमें से 03 नाबालिग एवं 02 बालिग बच्चीयां घर से बिना बताये कहीं चले जाने की रिपोर्ट पर चौकी चिचोला में गुम इंसान कायम किया गया। उक्त बच्चियों की पतासाजी के दौरान सायबर सेल के आरक्षक मनीष मानिकपुरी द्वारा आरपीएफ प्रभारी क्राईम नागपुर एवं आरपीएफ प्रभारी ग्वालियर से समन्वय स्थापित कर ग्वालियर में ट्रेन पहुंचते ही बालिकाओं की खोजबीन कर पांचों बालिकाओं को सकुशल ग्वालियर में उतरवाया गया। तत्पश्चात पुलिस स्टाफ द्वारा उक्त बच्चियों को सकुशल वापस लाया गया। अतः आरपीएफ के अधिकारियों से सतत संपर्क बनाकर उक्त बच्चियों की बरामदगी हेतु सराहनीय कार्य करने के फलस्वरूप उत्साहवर्धन हेतु COP OF THE MONTH चयनित कर नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया। ।
आर.चालक 1592 भूषण लाल चंद्रवंशी, थाना छुईखदान को थाना छुईखदान के अपराध क्र. 31/2022 धारा 302, 201, 397 भादवि. में अज्ञात आरोपी की पता तलाश के दौरान आरक्षक भूषण लाल चंद्रवंशी की सूचना पर आरोपी डोमन धुर्वे पिता श्यामलाल धुर्वे, उम्र 36 साल साकिन मैन्हर थाना छुईखदान तक पहुंचा जा सका, जिससे लूट एवं हत्या के आरोपी को 36 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई । अतः कर्तव्य का निर्वहन अत्यंत ही लगन एवं मेहनत से करने के फलस्वरूप उत्साहवर्धन हेतु उन्हें COP OF THE MONTH एवं नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया।


आर. 1631 रवेंद्र नेताम, थाना छुईखदान को अपराध क्र. 31/2022 धारा 302, 201, 397 भादवि. में अज्ञात आरोपी की पता तलाश के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि संदेही डोमन धुर्वे पिता श्यामलाल धुर्वे, उम्र 36 साल साकिन मैन्हर थाना छुईखदान के धन संबंधी व्यवहार में अचानक परिवर्तन देखा गया है । संदेह के आधार पर आरोपी को पूछताछ हेतु थाने लाने पर आर. 1631 रवेंद्र नेताम द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया तथा आरोपी से लूट का सामान नगद 2,71,000/-रू. तथा सोने, चांदी के जेवरात कुल 4,50,000/-रू. जप्त किया गया । जिससे लूट एवं हत्या के अज्ञात आरोपी को 36 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई । अतः कर्तव्य का निर्वहन अत्यंत ही लगन एवं मेहनत से करने के फलस्वरूप उत्साहवर्धन हेतु COP OF THE MONTH एवं नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया।
इसी प्रकार प्रति माह COP OF THE MONTH के माध्यम से उत्कृष्ठ कार्य करने वाले आरक्षक से निरीक्षक तक के पुलिस अधिकारियों को उत्साहवर्ध हेतु पुरस्कृत किया जाता रहेगा।