आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आयोजन कल से शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के हाथो में है. पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) 19 फरवरी 2025 से न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच खेलकर इस टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी.
वहीं भारतीय टीम (Team India) 20 फरवरी 2025 को अपना पहला मैच बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ दुबई में खेलने वाली है.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के शुरुआत से पहले ही आईसीसी ने अगले बार आयोजित होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के मेजबान की घोषणा कर दी है. ऐसे में आइए इस रिपोर्ट्स में जानते हैं कि कौन सा देश इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है और कौन से देश इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले हैं.
भारत के पास होगा अगले ICC Champions Trophy की मेजबानी
भारतीय टीम (Team India) ने पिछली बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी 2006 (ICC Champions Trophy 2006) में की थी. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ये टूर्नामेंट जीता था. अब 23 साल बाद एक बार फिर भारत को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिलने वाली है. 7 अक्टूबर 2006 से 5 नवंबर 2006 तक खेले गये इस आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था.
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी, लेकिन 2029 आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को जीतकर इतिहास रचना चाहेगी. भारतीय टीम के निशाने पर इस बार पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी भी है. हालांकि इस बार अगर टीम इंडिया चुकती है, तो अगली बार टूर्नामेंट जरुर जीतना चाहेगी.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2029 में ये टीमें ले सकती हैं हिस्सा
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2029 (ICC Champions Trophy 2029), भारत की मेजबानी में होने वाला है. इस टूर्नामेंट में वही 8 टीमें हिस्सा ले सकती हैं, जो आईसीसी विश्व कप 2027 के पॉइंट टेबल में नंबर 8 तक रहेंगी, जो टीम 9वें नंबर पर होगी वो आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2029 से बाहर हो जायेगी.
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में मेजबान होने की वजह से अपने आप क्वालीफाई कर जायेगी, वहीं बाकी 7 टीमें आईसीसी विश्व कप 2027 के पॉइंट टेबल के आधार पर चुनी जायेंगी. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के हाथो में है और भारतीय टीम दुबई में अपना मैच हाइब्रिड मॉडल में खेलने वाली है.