Vedant Samachar

वैभव सूर्यवंशी होंगे राजस्थान रॉयल्स से बाहर? IPL का ये है नियम

Vedant samachar
3 Min Read

नई दिल्ली,21मई 2025 : क्या वैभव सूर्यवंशी राजस्थान रॉयल्स से बाहर होने वाले हैं? क्या वो अगला सीजन राजस्थान की जर्सी पहनकर नहीं खेलने वाले? और, अगर ऐसा है तो क्यों? IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में ही तो राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये की बोली लगाकर वैभव सूर्यवंशी को खुद से जोड़ा था. फिर कैसे वो अगले सीजन में इस टीम से खेलते नहीं दिख सकते? इन सारे सवालों के जवाब को जानने के लिए आपको आईपीएल का वो नियम समझना होगा, जिसके जरिए वैभव सूर्यवंशी ही नहीं, दूसरी टीमों के कई खिलाड़ी भी IPL 2025 की अपनी-अपनी टीमों से बाहर हो सकते हैं.

IPL के मिनी ऑक्शन का नियम
अब सवाल है कि वो नियम क्या है? वो नियम दरअसल मिनी ऑक्शन का है, जो कि हरेक आईपीएल सीजन से पहले होता है. ये मेगा ऑक्शन की तरह 3 साल में एक बार नहीं होता. IPL के मिनी ऑक्शन के दौरान इस बात की संभावना हो सकती है वैभव सूर्यवंशी, राजस्थान रॉयल्स से बाहर हो जाएं. मगर ये कैसे हो सकता है, उस पर गौर करना भी जरूरी है.

क्या होता है मिनी ऑक्शन में?
मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों को रिटेन करने की मेगा ऑक्शन के जैसी कोई सीमा नहीं होती. इसमें टीमें कई खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. यही वजह है कि इस ऑक्शन में कम खिलाड़ी ही बिकते हैं और ये एक दिन में खत्म भी हो जाता है.

अब राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को रिटेन किया तो ठीक. लेकिन अगर वैसा नहीं किया तो उनके खेल को देखने के बाद अब हर टीम की उन्हें खरीदने पर पैनी नजर होगी. और, मिनी ऑक्शन में ऐसा हुआ तो फिर फैसले को पलटने के लिए राजस्थान के पास RTM कार्ड भी नहीं होगा. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स, वैभव सूर्यवंशी को रिटेन नहीं करें, उसकी कोई वजह नहीं दिखती.

मिनी ऑक्शन के दौरान टीमों के पास ट्रेड विंडो का भी ऑप्शन होता है. ये विंडो दो बार खुलती है. एक आईपीएल सीजन खत्म होने के एक महीने बाद और मिनी ऑक्शन के शुरू होने से एक हफ्ते पहले तक. वहीं दूसरी बार मनी ऑक्शन के बाद से लेकर नए सीजन के शुरू होने से पहले तक. हो सकता है कि कई टीमें वैभव सूर्यवंशी में उस दौरान अपना इंटरेस्ट दिखाएं और वो इस विंडो के जरिए इधर से उधर हो जाएं. पहले भी ऐसे कई बड़े खिलाड़ियों को भी एक टीम से दूसरी टीम में जाते देखा गया है. हालांकि, वैभव सूर्यवंशी अब राजस्थान के प्रमुख खिलाड़ियों में हैं. ऐसे में वो उन्हें ट्रेड करने के बारे में सोचे, इसकी गुंजाइश कम है.

Share This Article