6 फरवरी, 2022…इस तारीख को शायद ही कोई संगीत प्रेमी बुला पाएगा क्योंकि इस दिन दुनिया ने ऐसी हस्ती को खोया है जिसकी आवाज के सभी कायल थे. बात हो रही है लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar passes away) की जिनका रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. लता मंगेशलकर 92 साल की थीं और 8 जनवरी को उन्हें कोविड पॉजिटिव पाया गया था. लता मंगेशकर के निधन से संगीत का एक युग खत्म हो गया है और उनका हर फैन आज गमगीन है. लता के निधन का दुख सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी है. पाकिस्तान के कई दिग्गज क्रिकेटर लता मंगेशकर के मुरीद थे और उनके निधन पर सरहद पार से भी श्रद्धांजलि दी जा रही है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam), मोहम्मद हफीज, वकार यूनुस, पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ट्वीट कर लिखा, ‘एक स्वर्ण युग का अंत. लता जी की जादुई आवाज उनकी विरासत लाखों लोगों के दिलों में जिंदा रहेगी. एक अद्वितीय आइकन.’ पाकिस्तान के एक और क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने लता मंगेशकर की एक बात ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मोहम्मद हफीज ने लता मंगेशकर की फोटो ट्वीट कर लिखा, ‘मेरी आवाज ही पहचान है.’
पीसीबी चीफ ने दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि
पीसीबी चीफ और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने भी लता मंगेशकर को नमन किया. रमीज राजा ने लिखा कि किशोर कुमार के बाद लता जी के निधन के बाद उनका संगीत खत्म हो गया है. रमीज राजा ने लिखा, ‘लता मंगेशकर कृपा, नम्रता और सादगी की प्रतिमूर्ति थीं और इसीलिए वो महान थीं. हम सभी के लिे एक सबक. किशोर कुमार और अब लता मंगेशकर के निधन के बाद मेरा संगीत खत्म हो गया है.’
वकार यूनिस ने भी ट्वीट कर लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी. वकार यूनिस ने लिखा, ‘लता मंगेशकर के निधन से गहरा दुख हुआ. कोई दूसरी लता मंगेशकर कभी नहीं होगी.’
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर डैरेन गंगा ने भी लता मंगेशकर के निधन पर दुख व्यक्त किया. डैरेन गंगा ने लिखा, ‘आपके संगीत को सुनकर ही कैरेबियन में बड़ा हुआ हूं. आपका संगीत हमेशा जीवित रहेगा.’
[metaslider id="347522"]