छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले में सत्तारूढ़ कांग्रेस की विधायक छन्नी साहू (Congress MLA Channi Sahu) अपने पति के खिलाफ केस दर्ज होने व विपक्षी पार्टी BJP द्वारा उन्हें गिरफ्तार करने की मांग से भड़क उठीं. इस दौरान गुस्से में आकर विधायक ने सुरक्षा व सरकारी वाहन लौटा दिया. हालांकि इस दौरान वह खुद अपने पति को लेकर SP ऑफिस पहुंचीं. उन्होंने कहा कि ‘लो इन्हें गिरफ्तार कर लो’. वहीं, पति को गिरफ्तार (Arrest) कराने के बाद विधायक स्कूटी से घर वापस लौट गईं. बता दें कि बीते 8 दिसंबर 2021 को गाड़ी चलाने वाले बीरसिंग उइके ने साहू के खिलाफ गाली-गलौज करने और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी.
दरअसल, ये मामला राजनांदगांव जिले में शनिवार SP ऑफिस में हुई है. जहां पर जिले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक छन्नी साहू के पति चंदू साहू के खिलाफ एक ड्राइवर ने अत्याचार निरोधक कानून के तहत FIR दर्ज कराई हैं. इन मामलों से नाराज होकर विधायक साहू ने अपने सुरक्षा गार्ड,3 PSO व सरकारी वाहन को लौटा दिया. इसके बाद वह पति चंदू साहू को लेकर सीधे SP ऑफिस पहुंच गई. इस दौरान वहां पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से विधायक ने कहा, ‘मैं अपने पति को लेकर आई हूं, इन्हें गिरफ्तार कर लो. इसके साथ ही अब इन पर केस दर्ज है. हालांकि, इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने आरोपी चंदू साहू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. वहीं, कोर्ट ने साहू को जेल भेज दिया है.
कांग्रेस MLA ने पुलिस प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का लगाया आरोप
बता दें कि विधायक छन्नी साहू ने पति के खिलाफ राजनांदगांव जिला और पुलिस प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. इन सबका विरोध प्रदर्शन के चलते उन्होंने शासन से मिली सुरक्षा लौटा दी. इस बीच विधायक छन्नी ने कहा कि खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के 2.5 लाख लोगों ने उन्हें चुनकर जनप्रतिनिधि बनाया है. हालांकि अब वह बिना किसी PSO और सुरक्षा गार्ड के ही दोपहिया वाहन से क्षेत्र की जनता के बीच जाएंगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने रेत के अवैध खनन और परिवहन रोकने का निर्देश दिया है. साथ ही उनके पति चंदू साहू ने रेत के अवैध परिवहन को लेकर आवाज उठाई, लेकिन पुलिस प्रशाासन ने उनके पति के खिलाफ ही उल्टा कार्रवाई कर दी.
जानिए क्या हैं पूरा मामला?
गौरतलब है कि ये मामला रेत के अवैध खनन और परिवहन से जुड़ा हुआ है. वहीं, इस मामले में रेत के अवैध परिवहन को लेकर खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक छन्नी साहू पति और एक ट्रैक्टर ड्राइवर के बीच पिछले 2 महीने पहले विवाद हआ था. इसके बाद ड्राइवर बीरसिंग उइके ने गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए अजा-जजा थाना में विधायक पति चंदू साहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि इस मामले में पुलिस ने विधायक पति के खिलाफ अजा-जजा अत्याचार निरोधक कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था.
[metaslider id="347522"]