पूर्व मंत्री वायरल वीडियो हंगामा, थाने में बीजेपी कार्यकर्ता…

रायपुर06 फ़रवरी (वेदांत समाचार)।  छत्तीसगढ़ में राजनीति इन दिनों काला झंडा, गली-गलौच और मारपीट के इर्द-गिर्द घूम रही है। इसी बीच कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ता थाने में दते हुए हैं। उनकी मांग है कि दोषियों पर कार्रवाई की जाए। इन्ही मांग को लेकर भाजपा नेता राजभवन कूच करने की तैयारी में है। भाजपा के शहर नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं होती तो 7 फरवरी को रायपुर बंद कराया जाएगा।

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि लोकतांत्रिक परंपराओं के अनुसार राजनीतिक दल को अपनी बात रखने का अधिकार है। केंद्रीय मंत्री का कार्यक्रम घोषित था, जिसके विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ता इकट्ठे होकर विरोध कर रहे थे। उसके बाद भी शासन उनका पक्ष ले रहा।

भाजपा मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि घटना के विरोध में भाजपा के कार्यकर्ता अनवरत धरना प्रदर्शन करेंगे। आज 3:00 बजे एकात्म परिसर से राजभवन तक भाजपा का पैदल मार्च होगा। उसके बाद भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो रायपुर बंद का आह्वान किया जाएगा। उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेशभर में आंदोलन किया जाएगा।