Paytm Q3 results: पेटीएम को दिसंबर तिमाही में 778 करोड़ रुपये का घाटा, रेवेन्यू में इजाफा

डिजिटल भुगतान और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) का एकीकृत घाटा (Loss) चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3) में बढ़कर 778.5 करोड़ रुपये हो गया है. पेटीएम ने शुक्रवार रात शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध घाटा 535.5 करोड़ रुपये रहा था. वहीं, अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही के दौरान कंपनी का एकीकृत परिचालन राजस्व करीब 88 फीसदी बढ़कर 1,456 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान अवधि में यह 772 करोड़ रुपये रहा था. पेटीएम ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का एकीकृत परिचालन राजस्व 89 प्रतिशत बढ़ गया है. और दूसरी तिमाही की तुलना में यह 34 प्रतिशत बढ़कर 1,456 करोड़ रुपये हो गई.

कंपनी ने कहा कि मर्चेंट भुगतान में दर्ज की गई वृद्धि से परिचालन राजस्व बढ़ा है. इसके अलावा 31 दिसंबर 2021-22 को खत्म हुई तिमाही में ग्राहकों को पेटीएम की भुगतान सेवाएं 254 करोड़ रुपये से 60 फीसदी बढ़कर 406 करोड़ रुपये हो गईं हैं. वहीं, व्यापारियों को भुगतान सेवाएं समीक्षाधीन तिमाही में 269 करोड़ रुपये से दोगुनी से ज्यादा 586 करोड़ रुपये हो गईं हैं.

पिछली तिमाही में भी हुआ था घाटा

इससे पहले सितंबर में खत्म होने वाली तिमाही में उसका घाटा बढ़कर 481.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. कंपनी ने बताया था कि इसकी तुलना में जून तिमाही में उसे 376.60 करोड़ रुपये और पिछले साल की समान तिमाही में 435.50 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. कंपनी का सितंबर तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 64 फीसदी बढ़कर 1,086.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. पिछले साल की समान तिमाही में यह 663.90 करोड़ रुपये रहा था. रेवेन्यू में नॉन-यूपीआई पेमेंट वॉल्यूम (GMV) में 52 फीसदी की ग्रोथ और वित्तीय सेवाओं और दूसरे रेवेन्यू में तीन गुना से ज्यादा की ग्रोथ देखी गई थी. पेटीएम ने पिछले महीने हुई लिस्टिंग के बाद पहली बार अपनी कमाई को सार्वजनिक तौर पर बताया था.

इसके अलावा आपको बता दें कि पेटीएम हाल ही में अपने ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक शानदार फीचर लेकर आई है. पेटीएम ने इस नए फीचर को टैप टू पे (Tap to Pay) नाम दिया है. इस नए फीचर के जरिए पेटीएम यूजर्स अपने मोबाइल फोन से कॉन्टेक्टलेस कार्ड पेमेंट कर सकेंगे.

इस फीचर के तहत यूजर्स को पीओएस (PoS- Point of Sale) मशीन पर सिर्फ अपना फोन टैप करना होगा, इतना करते ही पेमेंट पूरी हो जाएगी. पेटीएम का टैप टू पे फीचर सैमसंग पे की तरह काम करेगा, जिसमें यूजर्स को पेटीएम ऐप में अपना क्रेडिट या डेबिट कार्ड लिंक करना होगा. पेटीएम में कार्ड लिंक करने के बाद जब आप PoS मशीन पर अपना मोबाइल फोन टैप करेंगे तो उस लिंक्ड कार्ड से रकम कट जाएगी.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]