यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल (Indian Railways) के उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) जोन ने राजस्थान के भगत की कोठी से महाराष्ट्र के दादर के बीच चलने वाली ट्रेन में डिब्बों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है. बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे, भगत की कोठी से दादर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 20483 और 20484 में अस्थाई रूप से डिब्बे की संख्या बढ़ाएगा. रेलवे ने भगत की कोठी से दादर तक जाने वाले रूट पर यात्रियों की मौजूदा संख्या और मांग को देखते हुए ये फैसला लिया है ताकि रेल में सफर करने वाले यात्रियों को सीट की उपलब्धता (Seat Availability) को लेकर कोई बड़ी समस्या न हो.
ट्रेन नंबर 20483 और 20484 में बढ़ाई जाएगी डिब्बे की संख्या
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक भगत की कोठी से दादर के बीच चलाई जाने वाली ट्रेन नंबर 20483 में द्वितीय शयनयान श्रेणी का एक डिब्बा बढ़ाया जाएगा. इसी तरह, दादर से भगत की कोठी के बीच चलाई जाने वाली ट्रेन नंबर 20484 में भी द्वितीय शयनयान श्रेणी का एक डिब्बा बढ़ाया जाएगा.
सिर्फ फरवरी महीने में ही मिलेगी एक्सट्रा कोच की सुविधा
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भगत की कोठी से दादर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 20483 सोमवार, 7 फरवरी से 21 फरवरी 2022 तक एक अतिरिक्त डिब्बे के साथ चलाई जाएगी. वहीं दूसरी ओर, दादर से भगत की कोठी के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 20484 मंगलवार, 8 फरवरी से 22 फरवरी तक एक अतिरिक्त डिब्बे के साथ यात्रा करेगी.
भगत की कोठी-दादर ट्रेन का शेड्यूल और रूट
भगत की कोठी से दादर के बीच चलने वाली ये ट्रेन कुल 945 किलोमीटर का सफर तय करती है. 945 किलोमीटर का सफर तय करने के लिए ये ट्रेन 16 घंटे और 35 मिनट का समय लेती है. भगत की कोठी से दादर के बीच चलने वाली ये ट्रेन समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनमल, रानीवाड़ा, भीलड़ी, पाटन, महेसाना जंक्शन, अहमदाबाद जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, भरूच जंक्शन, सूरत, वापी और बोरीवली रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकती है.
[metaslider id="347522"]