बसंत पंचमी पर इंडस पब्लिक स्कूल का वातावरण हुआ भक्तिमय,बच्चों ने किया हवन एवं विधि विधान से पूजन

⭕ जिस प्रकार हमारे जीवन में विद्या का महत्व है, उसी प्रकार विद्या की देवी सरस्वती का- डॉ. संजय गुप्ता ।

⭕ विद्या ऐसा धन है जिसे कोई चुरा नहीं सकता,इसे जिनता बाँटते हैं उतना यह बढ़ता है- डॉ. संजय गुप्ता ।

⭕ बसंत पंचमी को ऋषि पंचमी के नाम से भी जाना जाता है, इस दिन किसी भी शुभ कार्य का विशेष महत्व-श्री सव्यसाची सरकार

⭕ विद्यालय में इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में धार्मिक भावना का विकास होता है एवं विद्यार्थियों के मनोमस्तिष्क में शांति का संचार होता है-श्रीमती सोमा सरकार

कोरबा, 05 फरवरी (वेदांत समाचार)। विद्या,कला एवं संगीत की देवी सरस्वती, जो त्रिदेवी लक्ष्मी एवं पार्वती में से एक है। ब्रम्हांड के रचयिता ब्रह्मा, विष्णु एवं महेश की ये देवियाँ इस ब्रम्हांड को बनाने से लेकर उसके संपूर्ण संरक्षण एवं संवर्धन में भी मदद करती हैं। बसंत ऋतु में जब चारों ओर मध्धम-मध्धम धूप की छटा बिखरती है और वायु में शीतलता सुहावनी लगती है तभी इस सुरम्य वातावरण में बसंत पंचमी के दिन माँ की पूजा एवं आराधना की जाती है। वैसे तो हम हर रोज माँ सरस्वती के स्वरुप या प्रतीक पुस्तकों का न सिर्फ स्पर्श करते हैं अपितु भारतीय परंपरानुसार पठन पूर्व उन्हें प्रणाम करते हैं। अर्थात हम किताबों को साक्षात सरस्वती का स्वरुप मानते हैं।

बसंत पंचमी के दिन सभी शैक्षणिक संस्थाओं सहित कला केंद्रों पर माँ सरस्वती की पूजन ,हवन कर वंदना की जाती है।
इसी परंपरा को कायम रखते हुए बसंत पंचमी के पावन अवसर पर दीपका स्थित इंडस पब्लिक स्कूल-दीपका में प्रातः माँ सरस्वती की पूजन एवं हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूरे स्टॉफ ने पूरे विधि-विधान से समस्त छात्रों के साथ माँ सरस्वती का पूजन एवं हवन में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ लिया। सभी बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ पूजन कर माँ से आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत विभागाध्यक्ष श्री श्याम टंडन ने किया । श्री श्याम टंडन सर ने वसंत पंचमी से संबंधित पौराणिक कथाओं का भी जिक्र कर विद्यार्थियों के ज्ञान में वृध्दि की तथा सतत् रूप से विभिन्न संस्कृत श्लोकों के माध्यम से कार्यक्रम की निरंतरता में सहयोग दिया। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती की मधुर स्तुति के साथ हुई । सरस्वती वंदना की प्रस्तुति कक्षा आठवीं, नवमीं एवं दसवी की छात्राओं ने संयुक्त रूप से दिया तत्पश्चात कक्षा ग्यारहवीं की छात्राओं के द्वारा माँ सरस्वती की वंदना पर नयनाभिराम क्लासिकल डांस की प्रस्तुति दी गई । विद्यालय परिसर में वसंत पंचमी के शुभअवसर पर पतंगबाजी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी विशेष रूचि दिखाई । रंग-बिरंगें पतंगों से इंडस पब्लिक स्कूल का प्रांगण का नजारा अनुपम दिखाई दे रहा था ।


पीतांबरी परिधानों में सुसज्जित बच्चों ने हवन में आहुति देकर माँ से विद्या का वर माँगा। विद्यार्थियों बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों को विद्यालय में प्रसाद स्वरुप खिचड़ी भोग का वितरण किया गया।
विद्यालय की शैक्षणिक समन्वयक श्रीमती सोमा सरकार ने कहा कि बसंत पंचमी को हम वसंत पंचमी या श्रीपंचमी के नाम से भी जानते है यह एक हिन्दू त्यौहार है इस दिन संगीत व विद्या की देवी सरस्वती जी की पूजा की जाती है सृष्टि की रचना के समय भगवान विष्णु को अपने द्वारा किये गए सृजन में कुछ कमी दिखाई दी जिसके लिए उन्होंने भगवान ब्रह्मा से बात की तब ब्रह्मा जी ने भगवान विष्णु की अनुमति से अपने कमंडल से पृथ्वी पर जल छिड़का जैसे ही पृथ्वी पर जल छिड़का तभी पृथ्वी पर कम्पन्न होने लगा । तब वृक्षों के बीच एक शक्ति का जन्म हुआ यह शक्ति एक देवी थी जो की चतुर्भुज तथा बहुत सुन्दर थी उनके एक हाथ में वीणा तथा दूसरे हाथ में वर मुद्रा थी और बाकि दो हाथो में पुस्तक तथा माला थी । विद्यालय में इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में धार्मिक भावना का विकास होता है एवं विद्यार्थियों के मनोमस्तिष्क में शांति का संचार होता है ।


विद्यालय के शैक्षणिक समन्वयक श्री सव्यसाची सरकार ने कहा कि माँ सरस्वती विद्या और ज्ञान की अधिष्ठाती देवी हैं । इस दिन इनकी पूजा का विशेष महत्व है । बसंत पंचमी को ऋषि पंचमी के भी नाम से जाना जाता है । ऐसी मान्यता है कि माँ सरस्वती माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को भगवान ब्रम्हा जी के मुख से प्रकट हुई थी इसीलिए इस तिथि को बसंत पंचमी कहा जाता है ।

संगीत शिक्षक श्री राजू कौशिक ने कहा कि ब्रह्मा जी ने उस स्त्री से वीणा बजाने का आग्रह किया जैसे ही उन्होंने वह वीणा बजायी संसार के सभी जीव जन्तुओ को वाणी प्राप्त हो गयी । तभी भगवान ब्रह्मा ने उन्हें वाणी की देवी सरस्वती नाम दिया इसके अलावा देवी सरस्वती को बागीश्वरी, भगवती, शारदा, वीणावादनी और वाग्देवी तथ अन्य नामो से भी जाना जाता है द्य जिस दिन इनका जन्म हुआ उस दिन बसंत की पंचमी तिथि थी इसीलिए इस दिन को माता सरस्वती की जन्म तिथि के उपलक्ष्य के रूप में भी मनाते है तथा इनकी पूजा की जाती है ।


विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि हमारी भारतीय परंपरा सर्वदा ही पूजनीय और अद्वितीय रही है। यहाँ प्रकृति के हर रुप का पूरा सम्मान किया जाता है। विद्या की देवी सरस्वती हमारी ओज,तेज एवं बुद्धि की देवी है। विद्या का हमारे जीवन विशेष महत्व है और जैसे ही बात माँ सरस्वती की होती है तो विद्यालय परिसर के कण-कण में माँ सरस्वती का निवास होता है। किताबों में माँ सरस्वती का निवास मानकर पूरे सम्मान का भाव हमेशा हमारे मन में हमेशा होनी चाहिए। इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त के संपन्न किया जा सकता है । इस दिन से ऋतु राज बसंत अपने पूरे सबाब पर हमें दिखाई देने लगता है । आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इसी दिन हिंदी साहित्य की अमर विभूति महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी ‘‘निराला’’ का जन्म हुआ था ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]