हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और 200 करोड़ रुपये की रंगदारी (200 Crore Rupees Extortion Case) के कथित मास्टरमाइंट सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) की प्राइवेट फोटोज वायरल हुई थीं. अब इन तस्वीरों को लेकर सुकेश चंद्रशेखर ने चुप्पी तोड़ी है. दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने गुरुवार को एक नोट रिलीज किया था, जिसमें उन्होंने जैकलीन का बचाव करने की कोशिश की. इतना ही नहीं, अपने इस नोट में सुकेश ने ये पुष्टि की है कि वो और जैकलीन रिलेशनशिप में थे. सुकेश का कहना है कि इस रिलेशनशिप में प्यार था और इस रिश्ते का मकसद किसी भी आर्थिक अपेक्षाओं से जुड़ा हुआ नहीं था.
सुकेश ने अपने नोट में लिखा कि अपनी प्राइवेट तस्वीरों को सर्कुलेट होते हुए देखना बहुत ही दुखद और परेशान करने वाला है, जिनके बारे में मुझे न्यूज से पता चला. यह किसी की प्राइवेसी और पर्सनल स्पेस का उल्लंघन है. जैसा कि मैं पहले ही बता चुका हूं कि मैं और जैकलीन रिलेशनशिप में थे. यह रिश्ता किसी भी तरह के आर्थिक लाभ पर आधारित नहीं था, जैसा कि इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है, इसपर टिप्पणी की जा रही है और ट्रोल किया जा रहा है. बिना किसी अपेक्षा के इस रिश्ते में एक दूसरे के लिए ढेर सारा प्यार और सम्मान था.
सुकेश ने किया जैकलीन का बचाव
इसके साथ ही सुकेश ने अपने नोट में जैकलीन का बचाव करते हुए कहा कि रंगदारी के केस से जैकलीन का कोई कनेक्शन नहीं है. सुकेश ने आगे लिखा कि सभी से अनुरोध करता हूं कि उन्हें (जैकलीन) गलत तरीके से प्रोजेक्ट करना बंद कर दें क्योंकि यह उसके लिए आसान नहीं है, जिसने बिना किसी अपेक्षा के केवल प्यार किया है. जैसा कि मैंने पहले बताया कि फिलहाल जो मनी लॉन्ड्रिंग मामला चल रहा है उसमें उनकी कोई संलिप्तता नहीं है.
अपने इस नोट में सुकेश ने यह भी स्पष्टीकरण दिया है कि उन्होंने जैकलीन को जो गिफ्ट दिए थे वो रंगदारी के पैसे से लिए हुए नहीं थे. उन्होंने वो गिफ्ट उसी तरह जैकलीन को दिए जब कोई आदमी प्यार में अपने प्यार को देता है. सुकेश ने अपने नोट में आगे लिखा कि मैंने उन्हें चीजें गिफ्ट में दी हैं और उनके परिवार के लिए जो किया वो सामान्य है. ये वैसा ही है जब कोई एक रिश्ते में अपने प्रियजन के लिए करता है. यह व्यक्तिगत है, मुझे समझ नहीं आता कि इसे इतनी बड़ी बात क्यों बनाया जा रहा है. साथ ही मैं फिर से सुनिश्चित करना चाहूंगा कि इसमें से कोई भी तथाकथित अपराध की आय नहीं थी. यह सब वैध कमाई से है और इसे बहुत जल्द अदालत में साबित किया जाएगा.
[metaslider id="347522"]