0 आरोपी कायर्क्रम अधिकारी द्वारा पासवर्ड चोरी कर फर्जी वेण्डर को किया गया था लाखो का भुगतान।
0 पंचायतो में फर्जी बिल के माध्यमो से शासन को पहुंचाई गई थी आथिर्क क्षति।
0 आरोपी द्वारा पत्नि के नाम के फर्जी फर्म को मनरेगा में वेण्डर रजिस्टर्ड कर किया गया था धोखाधडी।
कोंडागांव 4 फरवरी (वेदांत समाचार)। जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल (भा0पु0से0) के आदेश से एवं अति0 पुलिस अधीक्षकशोभराज अग्रवाल के मागर्दशर्न में दिनांक 03.02.2022 को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव निमितेश सिंह के नेतृत्व में कोण्डागाव पुलिस ने छुपकर रह रहे गबन करने वाले कायर्क्रम अधिकारी पोखराज बघेल व उसकी पत्नि दीपिका बघेल को गिरफ्तार कर लिया। जनवरी 2019 में जनपद सीईओ कोण्डागांव के द्वारा लिखित शिकायत आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि, जनपद कोण्डागांव मनरेगा कायर्क्रम अधिकारी पोखराज बघेल के द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतो में फर्जी बिल लगाकर 1095000/रूपये की राशि अपनी पत्नि दीपिका बघेल के नाम फर्म को वेण्डर रजिस्टर्ड कर उक्त फर्म के खातो में भुगतान किया गया है। जिससे शासन को 1095000/रूपये आथिर्क क्षति हुई है,</code></pre>रिपोर्ट पर थाना कोण्डागांव मे अपराध क्रमांक 34/2019 धारा 420, 409 भा0द0वि0 पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में अन्य तथ्य पाये जाने से आईटी एक्ट की धाराए जोडी गई थी। अपराध पंजीबध्द होने के बाद से आरोपी कायर्क्रम अधिकारी पोखराज बघेल अपनी पत्नि दीपिका बघेल सहित अपने निवास से फरार हो गया था। जिसे पता तलाश कर आज दिनांक 03.02.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है। संपूर्ण कायर्वाही मे निरीक्षक अचर्ना धुरंधर थाना प्रभारी कोण्डागांव, उप निरी. कैलाश केशरवानी, प्र0आर0 अशोक मरकाम आर0 सन्तु नेताम, मोहन क्षत्रिय का विशेष योगदान रहा।
[metaslider id="347522"]