वार्ड क्र. 12 को मिली पौने 48 लाख रू. के विकास कार्यो की सौगात,राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया कार्य हेतु भूमिपूजन

कोरबा 2 फरवरी (वेदांत समाचार)। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने नगर निगम कोरबा के वार्ड क्र. 12 शारदा विहार में पौने 48 लाख रूपये की लागत से होने जा रहे विकास कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होने शिलान्यास पट्टिका का अनावरण एवं पूजा अर्चना कर कार्य का शुभारंभ कराया तथा पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्य संपादन करते हुए समयसीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।  
       नगर पालिक निगम केारबा द्वारा कोरबा जोनांतर्गत वार्ड क्र. 12 शारदा विहार में बाईपास रोड के पास 47 लाख 78 हजार रूपये की लागत से आर.सी.सी.नाली, नाला एवं सी.सी. रोड का निर्माण अधोसंरचना मद के अंतर्गत कराया जाना हैं। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में उक्त विकास कार्यो का भूमिपूजन किया, उन्होने शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया, पूजा अर्चना की तथा कार्य का शुभारंभ कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल सदस्यगण, पार्षद व एल्डरमेनगण आदि उपस्थित थे। इस मौके पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा समयसीमा में कार्य को पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने भूमिपूजन कार्यक्रम मंे उपस्थित वार्डवासियों से सीधी भेंटकर उनकी विकास संबंधी आवश्यकताओं व समस्याओं पर चर्चा की तथा निराकरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि निगम क्षेत्र के वार्ड व बस्तियों में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं तथा यह विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि वार्डवासियों की मांग एवं उनकी आवश्यकता को देखते हुए सभी वार्डो में समान रूप से विकास कार्य हों। उन्होने कहा कि विकास कार्यो की यह गति आगे भी जारी रहेगी तथा जनताजनार्दन की इच्छा के अनुसार ही विकास कार्य होंगे। इस मौके पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने विकास कार्यो की सौगात प्राप्त होने पर वार्डवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी, उन्होने अधिकारियों से कहा कि इन विकास कार्यो को प्रारंभ कराकर पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य कराते हुए समयसीमा में कार्य को पूरा करें।
       इस अवसर पर सभापति श्यामसुंदर सोनी के साथ ही एम.आई.सी.सदस्य सपना चौहान, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री उषा तिवारी, एल्डरमेन रूपा मिश्रा, बच्चू मखवानी, कुसुम द्विवेदी, सीताराम चौहान, रामगोपाल कुर्रे, बनवारी पाहुजा, इस्तियाक खान, दिलसार अली, पंचूनायक, आई.एल.साहू, तीजमती साहू, दशरथप्रसाद कुशवाहा, सबुजादेवी, विमला देवी, बी.पी.तंबोली, यू.के.मिश्रा, रीना कुशवाहा, रूबी कुशवाहा, अनुपा गर्ग, बनवारी देवांगन, गजाननप्रसाद साहू, अजय नायक, आशा नायक, दिब्यानायक, वेदप्रकाश नायक, विजयशंकर वर्मा, जीवन चौहान, शिवकुमार चौहान आदि के साथ काफी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।