Vedant Samachar

शिक्षक नगर के तीन सूने मकानों में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Lalima Shukla
4 Min Read


बालोद,18 मार्च (वेदांत समाचार)। शुक्रवार 14 मार्च होली पर्व की रात्रि में नगर के शिक्षक नगर में तीन सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले एक शातिर चोर सहित एक अपचारी बालक को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है जिनसे नगदी रकम व सोने चांदी के जेवरात सहित कुल 8 लाख 84 हजार रूपए तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त लोहे क ा राड व गैंती जब्त किया है। उक्त आरोपी ने पूर्व में भी बूढ़ापारा के एक सूने मकान में चोरी किया था।

उक्ताशय की जानकारी प्रेसवार्ता में देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर, एसडीओपी देवांशसिंह राठौर ने संयुक्त रूप से बताया कि होली त्यौहार के दूसरे दिन 15 मार्च 2025 को वार्ड क्रमांक 2 शिक्षक नगर बालोद में रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा 3 मकानों में घुसकर घर की आलमारी से सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम चोरी कर ले जाने की सूचना पर एसडीओपी देवांशसिंह राठौर व थाना प्रभारी रविशंकर पाण्डेय के द्वारा घटना स्थल पहुचकर घटना का निरीक्षण कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत् कराकर उक्त चोरी के अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु थाना बालोद व साइबर सेल से विशेष टीम बनाया गया ।

साथ ही घटनास्थल में डाग स्क्वाड को बुलाया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बालोद में धारा 305, 331(4),62 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक एसआर भगत के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर के पयर्वेक्षण में एसडीओपी देवांशसिंह राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी रविशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर आरोपियों के संबध में घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरे की जानकारी त्रिनयन एप के माध्यम से फुटेज को बारीकी से एनालिसिस करने पर दो संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त हुई जिसे टीम द्वारा चिन्हांकित किया गया।

आरोपी नीरज ध्रुवेे ने बताया कि14 मार्च की रात्रि वह अपने नाबालिग मित्र के साथ शिक्षक नगर में गया और 3 सूने मकानों में बाहर से गेट पर ताला लगा हुआ देख दोनों चोरी करने गंैती, लोहे की राड से ताले को तोड़ कर घर में रखे सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम चोरी कर ले गए। आरोपी नीरज ध्रुवे उम्र 26 वर्ष पिता चतुरसिंह ध्रुवे रोशन नगर वार्ड क्रमांक 20 बालोद ने पूर्व में बूढ़ापारा के एक सूने मकान में भी चोरी करना कबूल किया है । शहर में और भी कई चोरी की घटना में शामिल है इसकी जांच की जा रही है ।

आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों के पतासाजी व गिरफ्तारी में सउनि धरम भूआर्य,सउनि पुनित वर्मा, बिहारी धु्रव, प्रधान आरक्षक दूर्योधन यादव,आरक्षक संजय सोनी, मोहन कोकिला, बनवाली साहू,सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक जोगेन्द्र साहू, आरक्षक भोपसिंह साहू, विपिन गुप्ता ,राहुल मनहरे, आकाश सोनी,पूरन देवांगन की भूमिका रही

Share This Article