देश में गहराता जा रहा तीसरी लहर का खतरा, केंद्र ने राज्यों को दिए हर तरीके से तैयार रहने के आदेश

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तीसरी लहर का खतरा गहराता जा रहा है. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारें स्थिति से निपटने की हर संभव कोशिशों में जुट गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र ने राज्यों को हर तरीके से तैयार रहने के लिए कहा. राज्यों को लिखे पत्र में केंद्र ने पर्याप्त स्टाफ, डॉक्टरों, बुनियादी ढांचे, बिस्तरों की उपलब्धता की निगरानी, ​​होम आइसोलेशन में मरीजों को आउटबाउंड कॉल करने के साथ COVID प्रबंधन के लिए जिला, उप-जिला कंट्रोल रूम स्थापित करने के लिए कहा है.