‘सिकंदर नाचे नाचे’ पर खूब नाचे सलमान खान, रश्मिका के साथ दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

मुंबई : सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का एक नया गाना रिलीज कर दिया है. गाने का नाम है ‘सिकंदर नाचे नाचे’. 17 मार्च को इस गाने का टीजर जारी किया गया था और कहा गया था कि 18 मार्च को गाना रिलीज होगा. अब आखिरकार भाईजान ने फैंस को इस नए गाने की सौगात दे दी है.

इस गाने में सलमान खान के साथ फिल्म की फीमेल लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आ रही हैं. डांस फ्लोर पर दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. भाईजान अपने स्वैग भरे अंदाज के साथ खूब डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी इस गाने में खूब जच रही है.

किसने ‘सिकंदर नाचे’ गाने को दी है आवाज?

समीर अनजान ने इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं. सिद्धांत मिश्रा कंपोजर हैं, साथ ही उन्होंने अमित मिश्रा और अकासा के साथ मिलकर इस गाने को आवाज दी है. अहमद खान कोरियोग्राफी डायरेक्टर हैं. ये इस फिल्म का तीसरा गाना है. इससे पहले मेकर्स ने दो और गाने भी रिलीज किए हैं. पहले गाने का नाम ‘जोहरा जबीं’ और दूसरे गाने का नाम ‘बम बम भोले’ है, जो एक होली सॉन्ग है. दोनों गानों को फैंस ने काफी पसंद किया, जिसके बाद अब भाईजान तीसरा गाना लेकर आ गए हैं.

फैंस को ट्रेलर का इंतजार

सलमान ईद के मौके पर ‘सिकंदर’ के जरिए बड़े पर्दे पर धमाका करने की तैयारी में हैं. उनके चाहने वाले भी इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं. एआर मुरुगदास के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सत्यराज भी नजर आने वाले हैं. ‘बाहुबली’ में कटप्पा के रोल के लिए जाने जाने वाले सत्यराज इस फिल्म में विलेन के रोल में दिखने वाले हैं. तीन गानों के साथ-साथ मेकर्स इस फिल्म का टीजर भी पहले ही रिलीज कर चुके हैं. फैंस को अभी इस फिल्म के ट्रेलर का भी इंतजार है. फिल्म रिलीज से एक हफ्ते पहले इसका ट्रेलर सामने आ सकता है.