Vedant Samachar

जांजगीर जिले में अब 5 दिवस मिलेगी महिला नसबंदी ऑपरेशन की सुविधा

Lalima Shukla
1 Min Read

जांजगीर-चांपा 19 फरवरी 2025 । कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला चिकित्सालय जांजगीर मे महिला नसबंदी ऑपरेशन के हितग्राहियो को लाभ देने के उद्देश्य से जिला चिकित्सालय जांजगीर मे 02 दिवस प्रत्येक गुरूवार एवं शुक्रवार को स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ डॉ. खुशबू कच्छप एवं बी.डी.एम.शा.चि.चांपा मे 03 दिवस मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को डॉ. अनिता श्रीवास्ताव पी.जी.एम.ओ. द्वारा किया जाएगा।

सिविल सर्जन ने बताया कि जिला जांजगीर चांपा मे परिवार नियोजन कार्यक्रम के सुद्ढ़ीकरण के उद्देश्य से यह सुविधा जिला चिकित्सालय जांजगीर एवं बी.डी.एम.शा.चि.चांपा मे प्रारंभ की जा रही है। उन्होंने कहा है कि हितग्राहियों अपना अग्रिम पंजीयन एवं जांच एक दिवस पूर्व उपस्थित होकर करा सकते है। उन्होंने हितग्राहियो इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

Share This Article