एसईसीएल कोरबा में 20 घंटे से बिजली नहीं- सिन्हा

कोरबा, 29 जनवरी (वेदांत समाचार)। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया कि कोरोना काल में बार-बार एसईसीएल कोरबा पूर्व स्थित सुभाष ब्लॉक(आधा), एसबीएस की चीफ हाउस, 15 ब्लॉक, पंप हाउस आदि एसईसीएल कॉलोनियों में बार-बार बिजली आपूर्ति ठप होने से पानी की समस्या के साथ-साथ होनहार छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई बाधित हो रही है जो चिंता का विषय है। संबंधित अधिकारी द्वारा लगता है बिजली समस्या दूर करने में रुचि नहीं ले रहे हैं क्योंकि ट्रांसफार्मर पुराने होने के कारण बार-बार खराबी आ रही है। उस खराबी के चलते लंबे समय तक बिजली आपूर्ति ठप होना कोरोना को बढ़ावा देना है।


सिन्हा ने आगे बताया कि संबंधित कालोनियों में जहां बिजली बार-बार लंबी अवधि के लिए बाधित हो रहा है वहां वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होना मुख्य कारण है । अन्य कालोनियों में 11 केवी लाइन के चलते सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति हो रही है। वही जहां बार-बार बिजली बाधित हो रही है, वहां 11 केवी से नहीं जोड़ा जा रहा है जो बिजली समस्या का कारण बना हुआ है। साथ ही साथ एसईसीएल कोरबा पूर्व में फोरमैन सहित संबंधित अधिकारी तथा फिल्टर प्लांट पंप हाउस में कार्यरत कर्मचारी अधिकारियों को यहां से जोहिला क्षेत्र में स्थानांतरण करने की जरूरत है तथा अन्य स्थानों से कर्मचारियों अधिकारियों की पदस्थापन किया जाना चाहिए ताकि बिजली पानी सुचारू रूप से बहाल हो सके।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]