बैंक में 3 साल तक लगातार नकली नोट जमा होते रहे लेकिन बैंक के कर्मचारी और मशीन तक नहीं पकड़ सकी

रायपुर। राजधानी रायपुर में नकली नोट जमा करने का बड़ा मामला सामने आया है। 3 साल तक लगातार नकली नोट जमा होते रहे लेकिन बैंक के कर्मचारी और मशीन तक नहीं पकड़ सकी। अब बैंक ने सिविल लाइन थाने में नकली नोट जमा करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कुल 5 लाख 60 हजार 560 रुपये नकदी जमा की गई

सिविल लाइन थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी नाका एक्सिस बैंक शाखा की ओर से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 2018 जनवरी से दिसंबर 2021 तक नकली नोट जमा किए गए। इसमें 2000, 500 200, 100, 50 और 10 के नोट हैं। मामला दर्ज होने के बाद अब पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरे से अज्ञात आरोपी की तलाश करेगी।

489 बी के तहत मामला दर्ज

489बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें जो कोई किसी कूटरचित या कूटकृत करेंसी नोट या बैंक नोट को, यह जानते हुए, या विश्वास करने का कारण रखते हुए कि वह कूटरचित या कूटकृत है, किसी अन्य व्यक्ति को बेचेगा या उससे खरीदेगा या प्राप्त करेगा या अन्यथा उसका दुर्व्यापार करेगा या असली के रुप में उसे उपयोग में लाएगा, वह आजीवन कारावास से, या दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि दस वर्ष तक की हो सकेगी, दण्डित किया जाएगा और जुर्माने से भी दंडनीय होगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]