ए. सी. एफ. टीबी कार्यक्रम की कार्ययोजना तैयार करने हेतु बैठक आयोजित की गई।

27 जनवरी (वेदांत समाचार)।जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय के सभागार में कोविड -19 वैक्सीनेशन एवं टीबी कार्ययोजना तैयार करने हेतु बैठक आयोजित की गयी।
मौके पर पिरामल स्वास्थ्य के जिला कार्यक्रम प्रमुख (स्वास्थ्य एवं पोषण) शैलेन्द्र प्रताप सिंह एवं जिला टीबी कोऑर्डिनेटर धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि कोविड -19 वैक्सीनेशन आम लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है .

इससे लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है , जिससे व्यक्ति गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं . वैक्सीनेशन टीबी जैसे गंभीर बीमारियों में भी लाभदायक है . डी टी ओ जी. एस. जात्रा ने बताया कि इसके साथ ही एसीएफ कैंपेन चलाया जाना है , जिसमें घर – घर सर्वेक्षण कर टीबी मरीजों की पहचान होनी है. कार्ययोजना बैठक मे में पीरामल स्वास्थ्य के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सर्वप्रथम 100 दिन 100 जिले के कोविड -19 वैक्सीनेशन व एक्टीव केस फाइंडिंग का लक्ष्य लेकर चल रहा है .

इसी कड़ी में प्रखंड स्तर पर कार्यरत कम्यूनिटी मोबिलाइजर और पैरामैडीक्स कर्मियों की तैनाती की गई है जिनका प्रशिक्षण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि एसीएफ कैंपेन के दौरान सभी घरों में जाकर संभावित टीबी मरीजों की खोज की जायेगी . इसके बाद टीबी का दो सैंपल इकट्ठा किया जायेगा , जिसका जांच नजदीकी अस्पताल में किया जाना है .

उन्होंने बताया कि टीबी बीमारियों को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में धर्म गुरुओं , मौलाना व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिल कर लोगों को जागरूक किया जायेगा बैठक मे जिला कार्यक्रम प्रबंधक अशरफ अंसारी, मितानिन जिला समन्वयक यशोदा चैहान, पिरामल स्वास्थ्य के प्रतिनिधि विराग पांडेय सहित समस्त ब्लॉक के मितानिन ब्लॉक कोआर्डिनेटर, एस.टी.एस., एस.टी.एल.एस, सहित अन्य लोग मौजूद थे .