Republic Day: हाड़ कंपाने वाली ठंड में देखते ही बनता है ITBP जवानों का जोश, बर्फ की चोटियों पर माइनस 30 डिग्री में हिमवीरों ने फहराया तिरंगा

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में 16,000 फीट की ऊंचाई पर गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) मनाया. वहीं, ITBP के हिमवीरों ने लद्दाख सीमा पर -35 डिग्री सेल्सियस तापमान में 15000 फीट की ऊंचाई पर गणतंत्र दिवस मनाते हुए मार्च पास किया. साथ ही ITBP ने अपने सैनिकों द्वारा भारत माता की जय के नारे लगाए. इस दौरान सैनिकों ने आईटीबीपी के झंडों को तिरंगा झंडों को एक साथ लहराया, वहीं, दूसरी ओर (ITBP) के जवानों ने उत्तराखंड में -30 डिग्री सेल्सियस तापमान में 14,000 फीट की ऊंचाई पर भारत का 73वां गणतंत्र दिवस मनाया.

हिमाचल प्रदेश में 16 हजार फीट की ऊंचाई पर लहराया तिरंगा

हिमाचल प्रदेश में 16 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद भारतीय जवानों ने जोरदार अंदाज में गणतंत्र दिवस मनाया. इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों 16 हजार फीट की ऊंचाई पर बेहद ठंड मौसम में भी तिरंगा लहराकर जश्न मनाया.

माइनस 30 डिग्री में जवानों ने जमे हुए पानी पर निकाला मार्च

दरअसल, वहीं, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने लद्दाख में गणतंत्र दिवस मनाते हुए कई तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किया है. इसके साथ ही उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में कुमाओं क्षेत्र में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने 12,000 फीट की ऊंचाई पर भारत का 73वां गणतंत्र दिवस मनाया. इसके साथ ही भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने उत्तराखंड में -30 डिग्री सेल्सियस तापमान में 14,000 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराया. इन हिमवीरों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगाए. साथ ही हाथ में झंडा लिए उन्होंने जमे हुए पानी पर मार्च भी निकाला.

लद्दाख में 15,000 फीट पर ITBP जवानों ने फहराया तिरंगा

बता दें कि रिपब्लिक डे के मौके पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने हाड़ कंपा देने वाले तापमान में तिरंगा फहराया। साथ ही भारत माता के जय के नारे भी लगाए. इस खास मौके पर आईटीबीपी (ITBP) के जवानों ने लद्दाख में माइनस 35 डिग्री सेल्सियस तापमान और 15000 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराया. इन हिमवीरों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगाए. साथ ही हाथ में झंडा लिए उन्होंने मार्च भी निकाला.

जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम किए गए है. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पुलिसकर्मी सड़कों पर गाड़ियों की चेकिंग करते हुए दिखाई दिए. जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी ने बताया, “शहर में हर जगह चेक पोस्ट लगा रखे हैं. इसके साथ ही सख़्ती के साथ आने जाने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग हो रही है.”