देश आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है. दिल्ली के राजपथ (Rajpath) पर गणतंत्र दिवस की परेड़ जारी है, जहां भारत के शौर्य और संस्कृति की झलक दिख रही है. इस परेड में टैंक सेंचुरियन, टैंक पीटी 76, अर्जुन टैंक, ICV BMP-2 ऑन टैंक ट्रांसपोर्टेशन, 75 पैक हावित्जर मार्क 1, धनुष गन सिस्टम, 286 फील्ड रेजीमेंट, एचटी 16 ऑन व्हीकल, तरंग शक्ति सिस्टम, टाइगर कैट सीडब्ल्यूएस मिसाइल और आकाश मिसाइल की टुकड़ी ने भाग लिया. परेड में सबसे आगे पहली टुकड़ी 61 कैवेलरी की थी. यह दुनिया में एकमात्र सेवारत सक्रिय हॉर्स कैवेलरी रेजिमेंट भी है.
राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में भारतीय नौसेना की झांकी ने हिस्सा लिया. भारतीय वायु सेना की झांकी ने ‘भविष्य के लिए भारतीय वायु सेना के परिवर्तन’ विषय को प्रदर्शित किया, जिसमें मिग-21, Gnat, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH), अश्लेषा रडार और राफेल विमान के स्केल-डाउन मॉडल प्रदर्शित किए गए हैं. इसे ‘आत्मनिर्भर भारत’ के उद्देश्य को प्रदर्शित करने के लिए बनाया गया है. इतना ही नहीं ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का भी इसमें जिक्र रहा.
दिखाई जा रही हैं कुल 25 झांकियां
राजपथ (Rajpath) पर इस बार देश के सिर्फ 12 राज्यों की झांकियां परेड में शामिल हो रही हैं. इनमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मेघालय, गुजरात, गोवा, हरियाणा, उत्तराखंड, कर्नाटक, हरियाणा और जम्मू कश्मीर (Jammu-kashmir) की झांकी शामिल हैं. वहीं दिल्ली, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की झांकी इस साल परेड का हिस्सा नहीं होंगी. इसके अलावा नौ मंत्रालयों या सरकारी विभागों की झांकियां भी हिस्सा ले रही हैं.
पीएम मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल में शहीदों को किया नमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय वॉर मेमोरियल पहुंचकर कर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर उनके सिर पर उत्तराखंड की टोपी नजर आई, जिस पर ब्रह्मकमल बना हुआ है. इसके अलावा उनके गले में मणिपुर का गमछा भी नजर आ रहा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले सुबह 10.05 बजे नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पीएम के साथ रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, रक्षा सचिव अजय कुमार और सेना के तीनों अंगों यानि थलसेना, वायुसेना और नौसेना के प्रमुख मौजूद रहे.
[metaslider id="347522"]