ब्लू ब्रिगेड स्वयंसेवकों ने मनाया बालिका दिवस, सुरक्षित बचपन समृद्ध देश के लिए किया आह्वान

 कोरबा 25 जनवरी (वेदांत समाचार)। कमला नेहरू महाविद्यालय के ब्लू ब्रिगेड स्वयंसेवकों ने गोद ग्राम पाली में बालिका दिवस का आयोजन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन व जिला संगठक वाय के तिवारी के निर्देशन में कोविड नियमों का पालन करते हुए  ब्लू ब्रिगेड स्वयंसेवक जयप्रकाश पटेल, शाश्वत शर्मा, सरस्वती पटेल नाइसा सारथी आदि ने बच्चों को पाली प्राथमिक विद्यालय में एकत्रित कर पहाड़ा, गणित, अंग्रेजी वर्णमाला तथा अंग्रेजी के वाक्य बनाना सिखा कर उच्चारण करवाया। बालिकाओं को सुरक्षित व स्वस्थ बनाने के गुर सिखाते हुए उन्हें पीटी व ग्रामीण खेल का अभ्यास करवाया तथा देश की आजादी से जुड़े शहीदों, महिलाओं व जिले से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछ कर उनका ज्ञानवर्धन किया। कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवकों व ग्राम वासियों ने बालिकाओं की सुरक्षा की शपथ लेते हुए उनके विकास में हर संभव सहयोग का संकल्प लिया।

आपातकालीन हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी दी –बलुब्रिगेड सदस्यों ने उपस्थित सभी लोगों को बाल शोषण, घरेलू हिंसा, स्वास्थ्य, ब्लड बैंक आदि से संबंधित भारत सरकार के हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी प्रदान की। उपस्थित बालिकाओं को पोषण आहार का महत्व समझाते हुए स्वस्थ व तंदुरुस्ती प्राप्त करने के तरीके भी सिखाए।कार्यक्रम का समापन सामूहिक प्रार्थना तथा राष्ट्रगान से हुआ। दिवा शिविर के आयोजन में वरिष्ठ स्वयंसेवक अंजली मिश्रा, अंकित सिंह बनाफर, शिवम श्रीवास, रितिक सिंह, प्रताप पटेल अंशु रात्रे, मनीष कमल कंवर, राहुल गुप्ता, छत्रपाल सोनवानी, योगेश रत्नाकर, तेजस्विनी यादव,  काजल महंत,  आदि स्वयंसेवकों का सक्रिय योगदान रहा। कक्षा पांचवी की छात्रा कु  तेजस्विनी यादव ने शाश्वत  शर्मा के द्वारा सिखाए हुए अंग्रेजी के वाक्य बोल कर अपना परिचय दिया जो ब्लूब्रिगेड  स्वयंसेवकों के लिये संतुष्टि, प्रसन्नता तथा उनके सतत मेहनत को प्रोत्साहित करने वाला था।