SECL के निदेशक श्री चौधरी को मिला बेस्ट सीएफओ अवार्ड

बिलासपुर 24 जनवरी (वेदांत समाचार)। एसईसीएल में निदेशक (वित्त) का महत्वपूर्ण कार्यभार संभाल रहे एस.एम. चौधरी को बेस्ट सीएफओ का अवार्ड प्राप्त हुआ है। उन्हें यह पुरस्कार देश की प्रतिष्ठित इन्सटिट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउन्ट आफ इण्डिया के द्वारा वृहद कारपोरेट समूह-मैन्युफेक्चरिंग एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर श्रेणी में 15वें आईसीएआई अवार्ड के तहत वर्ष 2021 के लिए प्रदान किया गया है। आईसीएआई अवार्ड्स की प्रतिष्ठित ज्यूरी की अध्यक्षता आईपीसीए लेबोरेटरीज लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सीए प्रेमचन्द गोधा द्वारा की गयी। विदित हो कि इन्सटिट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउन्ट आफ इण्डिया संसद के अधिनियम के तहत स्थापित एक प्रतिष्ठित सांविधिक संस्थान है तथा यह पूरे विश्व में चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स की दूसरी सबसे बड़ी प्रोफेशनल संस्थान है।


एस.एम. चौधरी ने 12 अक्टूबर 2019 को एसईसीएल के निदेशक (वित्त) का कार्यभार संभाला था। वे क्वालिफाईड चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट, कॉस्ट एण्ड मैनेजमेंट एकाउन्टेन्ट तथा कम्पनी सेक्रेट्री हैं। इन्होंने चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट इन्सटिट्यूट आफ इण्डिया से आईएफआरएस तथा अप्रत्यक्ष कर से जुड़े विषयों पर सर्टिफिकेट कोर्स भी पूर्ण किया है। श्री चौधरी इसके पूर्व कोलइण्डिया की अनुषंगी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में साढ़े तीन वर्षों से अधिक समय तक कार्यरत रहे। उन्होंने एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) का अतिरिक्त प्रभार भी सम्हाला था। समग्र रूप से श्री चौधरी को कोयला जगत में 37 वर्षों से अधिक का अनुभव है।


इसके पूर्व भी वर्ष 2021 में श्री चौधरी को कास्ट एकाउन्टेन्ट्स आफ इण्डिया (आईसीएआई) के द्वारा बेस्ट सीएमए सीएफओ अवार्ड प्रदान किया गया था। कोलइण्डिया लिमिटेड में महाप्रबंधक (वित्त) बतौर कार्य करते हुए उन्होंने माईन क्लोजर की फाईनेन्सियल प्लानिंग तथा फण्ड मैनेजमेंट की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया था। वे इन्सटिट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउन्ट आफ इण्डिया के रांची ब्रान्च के दो वर्षों (2007-2008) तक चेयरमैन भी रहे। एस.एम. चौधरी निदेशक (वित्त) एसईसीएल को उक्त पुरस्कार प्राप्त होने पर सीएमडी एसईसीएल, साथी निदेशकगण, एसईसीएल परिवार तथा स्टेक होल्डरों ने हार्दिक बधाई दी है।