मताधिकार का उपयोग करने मतदाता लेंगे शपथ

कोरबा 24 जनवरी (वेदांत समाचार)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस कल 25 जनवरी को मनाया जाएगा। इस वर्ष  मतदाता दिवस के कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जाएगा। 25 जनवरी को सुबह 11 बजे से गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मतदाताओं द्वारा निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा एवं अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने शपथ लिया जाएगा। कोरोना संक्रमण के कारण  शासकीय कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा सुबह 11 बजे अपने कक्ष में ही शपथ लिया जाएगा।


मतदाता दिवस के कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी ऑनलाइन लिंक के माध्यम से निर्धारित समय पर कार्यक्रम में जुडेंगे। कार्यक्रम का सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मस् फेसबूक, ट्वीटर एवं यूट्यूब आदि पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम में लिंक के माध्यम से आमनागरिक मतदाता, महाविद्यालयीन छात्र – छात्राएं सीधा प्रसारण कार्यक्रम से जुड सकेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत् छात्र – छा़त्राओं, सिविल सेवा सोसाइटी के सदस्यों एवं अन्य हित साधकों से निर्धारित तिथि एवं समय पर लिंक को क्लिक करके सीधा प्रसारण देखने के लिए अपील किया गया है।