नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर विधायक ने दी श्रद्धांजलि

धमतरी ,23 जनवरी (वेदांत समाचार)। “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” का नारा देने वाले प्रणेता जिन्होंने युवाओ को आजादी की खातिर देश के लिए कुर्बानी मांग कर देश के लोगों को खून की कीमत पहचान कराने के लिए एवं देश को स्वतंत्र कराने का बीड़ा उठाया। उनकी जयंती पर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने निवास में छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सुभाष चंद्र बोस युवाओं के प्रेरणास्त्रोत थे,

जिन्होंने भारत को आजादी दिलाने के लिए आजाद हिंद फौज की स्थापना किए, उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में युवाओं में स्वाधीनता के लिए जोश भरकर उत्साहित किये, आज पूरा भारत उसकी 125 वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मना रहे हैं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस हमारे भारत देश के सच्चे सपूत हैं, उन्होंने कहा था कि “सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है” इन्हीं विचारों के कारण उन्होंने देश के को स्वतंत्र कराने के लिए आगे बढ़कर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बने और युवाओं के साथ मिलकर भारत देश को स्वतंत्र कराने के लिए आगे बढ़े। उनकी जयंती पर विधायक ने सादर नमन किए।