जिले में पर्यवेक्षक पद के 7268 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी

धमतरी ,23 जनवरी (वेदांत समाचार)। व्यापंम ने रविवार को परिवेक्षक पद के लिए खुली सीधी परीक्षा एवं परिसीमित सीधी भर्ती परीक्षा दो पालियों में हुई। प्रथम पाली प्रात: 9 बजे से 12:15 बजे तक, 25 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित थी। जिसमें 7 हजार 268 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। कठिन सवालों ने परीक्षार्थियों को उलझा दिया।पर्यवेक्षक पद के लिये प्रात: 9 बजे से 12.15 बजे तक आयोजित परीक्षा के लिये 7792 परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था 25 परीक्षा केन्द्रों में की गई। जिसमेें से 7268 उपस्थित एवं 524 अनुपस्थित थे।

व्यापम परीक्षा के समन्वयक डॉ. श्रीदेवी चौबे ने बताया कि बीएससी शासकीया स्नाकोत्तर महाविद्यालय धमतरी परीक्षा केन्द्र में 574 उपस्थित 26 अनुपस्थित, नारायण राव मेघा वाले शासकीय कन्या महाविद्यालय धमतरी 383 उपस्थित 17 अनुपस्थित, शिव सिंह वर्मा शासकीय कन्या उ.मा.वि.धमतरी गांधी चौक धमतरी 376 उपस्थित 24 अनुपस्थित, डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय बालक उ.मा.वि.बिलाई माता मंदिर क पास धमतरी 414 उपस्थित 36 अनुपस्थित,

नत्थू जी जगताप नगर पालिक निगम उच्चतर मा.वि. धमतरी 425 उपस्थित 25 अनुपस्थित, शासकीय नवीन कन्या उ.मा.वि.बठेना, अर्जुनी थाना धमतरी 333 उपस्थित, 17 अनुपस्थित, मेनोनाईट इग्लिश सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल रत्नाबांधा धमतरी, 468 उपस्थित 32 अनुपस्थित, मेनोनाईट हिन्दी उ.मा.वि.धमतरी 329 उपस्थित 21 अनुपस्थित, मॉडल इग्लिश हायर सेकेण्ड्री स्कूल डिपों पारा सोरिद नगर धमतरी 382 उपस्थित 18 अनुपस्थित, महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भखारा 359 उपस्थित 41 अनुपस्थित, सेंट जेवियर्स हायर सेकेण्ड्री स्कूल धमतरी 275 उपस्थित 25 अनुपस्थित, शासकीय उ.मा.विद्यालय रूद्री धमतरी 286 उपस्थित 44 अनुपस्थित, नुतन हायर सेकेण्ड्री स्कूल रामबाग में 230 उपस्थित 20 अनुपस्थित, शा.उ.मा.वि. हटकेशर धमतरी में 237 उपस्थित 13 अनुपस्थित, शा.उ.मा.वि.

खरतुली में 227 उपस्थित 23 अनुपस्थित, भोपाल राव पवार शा.पा.कॉलेज रूद्री में 278 उपस्थित 22 अनुपस्थित, कांम्पेक्ट महाविद्यालय मे 185 उपस्थित 15 अनुपस्थित, शा.उ.मा.वि. देमार में 175 उपस्थित 25 अनुपस्थित, शा.उ.मा.वि. भखारा में 265 उपस्थित 35 अनुपस्थित, शा.उ. मा.वि.आमदी में 192 उपस्थित 8 अनुपस्थित, विद्याकुंज मेमोरियल स्कूल हटकेशर में 190 उपस्थित 10 अनुपस्थित, शा.उ.मा.वि. लोहरसी में 187 उपस्थित 13 अनुपस्थित, शा.उ.मा.वि. छाती में 184 उपस्थित 16 अनुपस्थित, शा.उ.मा.वि. कुकरेल में 206 उपस्थित 14 अनुपस्थित, महामाया कॉलेज सियादही में 108 उपस्थित 14 अनुपस्थित रहे।