3 माह के लिए बढ़ा विधानसभा प्रमुख सचिव का कार्यकाल

रायपुर (वीएनएस)। विधानसभा के प्रमुख सचिव का कार्यकाल 31 दिसंबर 2021 को समाप्त हो रहा था। उनका कार्यकाल 3 माह बढ़ने पर अब वे मार्च 2022 तक प्रमुख सचिव पद पर ही बने रहेंगे।

दरअसल, विधानसभा संचालन नियमों के तहत स्पीकर के पास प्रमुख सचिव या सचिव को 4 बार तक सेवा वृद्धि देने का अधिकार होता है। सदन के संचालन में उनके दीर्घकालीन अनुभव के मद्देनजर स्पीकर ने उन्हें एक बार फिर एक्सटेंशन देने का फैसला लिया है।

28 जून 1958 को जन्में चंद्रशेखर गंगराड़े अक्टूबर 2019 में विधानसभा के प्रमुख सचिव बने थे। 30 दिसम्बर 2020 को उनकी सेवानिवृत्ति होनी थी किंतु विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने उन्हें सेवा विस्तार दे दिया। तब से अबतक 4 बार सर्विस एक्सटेंशन मिल चुका है।

ऐसे में छत्तीसगढ़ बजट सत्र 2022 में प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं । बजट सत्र समाप्ति के बाद संभावना है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के वर्तमान सचिव दिनेश शर्मा विधानसभा के नए प्रमुख सचिव बनाए जा सकते हैं । बता दें कि दिनेश शर्मा छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के भी सचिव हैं।