नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती पर एनएसयूआई द्वारा मास्क तथा सेनीटाइजर वितरण किया गया


समीर पांडेय ,जांजगीर, 23 जनवरी (वेदांत समाचार)। आज व्यापमं द्वारा आयोजित महिला पर्यवेक्षक परीक्षा में एनएसयूआई द्वारा बढ़ती हुई कोरोना को देखते हुए, जिले के अग्रणी ठाकुर छेदीलाल स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय जांजगीर में हेल्प डेस्क लगाया गया। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय नीरज पाण्डेय के निर्देशानुसार पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आकाश तिवारी के संयोजकत्व में सहायता केंद्र लगाया गय। जिसमें सुबह से आयोजित दोनों पालियों की परीक्षाओं में छात्र नेता जितेन्द्र दिनकर तथा अभिलाष गढ़ेवाल द्वारा लगभग 500 से अधिक परीक्षार्थियों को मास्क वितरण किया गया।

एवं छात्र नेता सत्येंद्र सूर्या मयंक दुबे राजेंद्र विजय के द्वारा सभी परीक्षार्थियों को सेनीटाइज करने के लिए प्रेरित किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आकाश तिवारी, पूर्व जिला महासचिव गार्गी तिवारी,जितेंद्र दिनकर, सत्येंद्र सूर्या,अभिलाष गढेवाल,डेविड देवा,मुकेश केशी,राजेन्द्र विजय,शुभम नीलकंठ, नरेंद्र दिनकर, राहुल राठौर,रिशिता देवांगन, ज्योति राठौर,दुजराम सूर्या, हिमांशू चंदेल,टीकम यादव,मयंक दुबे,प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]