वार्ड क्र. 16 में होंगे 26 लाख 34 हजार रू. के विकास कार्य

0 राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया कार्य का भूमिपूजन)

कोरबा 22 जनवरी (वेदांत समाचार)। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने नगर निगम कोरबा के वार्ड क्र. 16 में 26 लाख 34 हजार रूपये की लागत से होने जा रहे नए विकास कार्यो का भूमिपूजन किया।  उन्होने शिलान्यास पट्टिका का अनावरण एवं पूजा अर्चना कर कार्य का शुभारंभ कराया तथा पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्य संपादन करते हुए समयसीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

 
 नगर पालिक निगम केरबा द्वारा कोसाबाड़ी जोनांतर्गत वार्ड क्र. 16 जोगियाडेरा कोहड़िया के सामुदायिक भवन के पास 11 लाख 63 हजार रूपये की लागत से शेड का निर्माण तथा वार्ड क्र. 16 में 14 लाख 71 हजार रूपये की लागत से सी.सी. रोड का निर्माण किया जाना हैं। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में उक्त विकास कार्यो का भूमिपूजन किया, उन्होने शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया, पूजा अर्चना की तथा कार्य का शुभारंभ कराया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल सदस्यगण, पार्षद व एल्डरमेनगण आदि उपस्थित थे। इस मौके पर राजस्व मंत्री अग्रवाल ने निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा समयसीमा में कार्य को पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर राजस्व मंत्री अग्रवाल ने उक्त विकास कार्य हेतु वार्डवासियों को बधाई दी, उनसे चर्चा की तथा कहा कि यदि आपके वार्ड में और भी कोई विकास कार्य कराने की आवश्यकता है, तो उसे अवश्य बताएं, आपकी मांग व आवश्यकता के अनुसार ही विकास कार्य होंगे तथा विकास संबंधी आपकी जो भी मांग व इच्छा होगी, वह जरूर पूरी की जाएगी। इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने वार्डवासियों को विकास कार्य हेतु शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी विकास संबंधी जो भी मांग व आवश्यकता होगी, वह राजस्व मंत्री अग्रवाल द्वारा अवश्य पूरी की जाएगी, आप सबकी समस्याओं का निराकरण व वार्ड व बस्तियों का पूर्ण रूप से विकास करना राजस्व मंत्री अग्रवाल का प्रमुख लक्ष्य है, उन्ही के मार्गदर्शन में निगम क्षेत्र में लगातार नए विकास कार्य प्रारंभ हो रहे हैं।


इस अवसर पर सभापति श्यामसुंदर सोनी के साथ ही एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर, पार्षद नरेन्द्र देवांगन, एल्डरमेन एस.मूर्ति, पूर्व पार्षद मुकेश राठौर, हरनारायण राठौर, अशोक चौहान, हरिप्रसाद चन्द्रा, सुंदर प्रसाद साहू, पुरूषोत्तम अग्रवाल, जितेन्द्र साहू, पुष्पा यादव, राजकुमारी बरेठ, पूजा भारद्वाज, मनोज राज, निर्मल धनेवा, ननका, फूलचंद साहू आदि के साथ काफी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]