बिलासपुर। गनियारी ग्राम पंचायत भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन गनियारी के पुरोहित पंडित रामाधार पांडे द्वारा कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अरुण साव,अध्यक्षता तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह,विशिष्ट अतिथि पूर्व महिला आयोग की अध्यक्षा हर्षिता पांडे,जिला पंचायत सभापति मंजू सुमंत यादव,जनपद सदस्य विनोद यादव,सरपंच जितेंद्र राज,अश्वनी यादव,अशोक पांडे,रघुनंदन गुप्ता,भानु गुप्ता,ध्रुव गुप्ता,गोपाल पांडे,बंसी पांडे,विश्वनाथ, बद्री गुप्ता उपसरपंच मेलेराम वर्मा एवं समस्त पंच व बड़ी संख्या में ग्रामीण इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
नवनिर्मित पंचायत भवन के लिए 17 लाख रुपए की स्वीकृति सांसद द्वारा की गई है। मनरेगा के अंतर्गत 15 लाख रुपए एवं 15 वे वित्त से दो लाख रुपए की व्यवस्था की गई है। सर्वप्रथम भूमिपूजन सांसद अरुण साहू द्वारा किया गया। जिसके उपरांत सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि द्वारा गनियारी ग्राम पंचायत भवन निर्माण पश्चात ग्राम विकास में भी अपना योगदान देने आश्वासन दिया। सरपंच की मांग पर विधायक रश्मि सिंह द्वारा नवनिर्मित पंचायत भवन का अहाता निर्माण की घोषणा की गई।
कार्यक्रम के अंत में रघुनंदन गुप्ता के द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। उल्लेखनीय है कि जिले में विकास कार्य के लिए जनप्रतिनिधि एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं। गांव में पूर्व में प्रशासन द्वारा शासन के निर्देश पर गौठान का निर्माण कराया गया था। वहीं अब पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है। पंचायत भवन के बन जाने से पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक व्यवस्था हो जाएगी। वहीं पंचायत संबंधी कार्य के लिए पहुंचे ग्रामीणों को भी इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। गांव में पंचायत भवन बनने से ग्रामीणों में उत्साह है।
[metaslider id="347522"]