IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले अहमदाबाद ने अपने 3 खिलाड़ी चुन लिए. कप्तान के नाम पर भी मुहर लगा दी. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को उसने अपना कप्तान बनाया है. लेकिन, कप्तान बनाते ही इस भारतीय ऑलराउंडर पर उम्मीदें भी टिका दी है. अहमदाबाद को हार्दिक पंड्या से बेहतर की तलाश है, जिसके संकेत टीम के मेंटॉर गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने इनके फ्रेंचइजी का हिस्सा बनने के बाद दिए हैं.
IPL की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने हार्दिक पंड्या के अलावा राशिद खान और शुभमन गिल को भी खुद से जोड़ा है. इन 3 खिलाड़ियों को जोड़ने के लिए उसने कुल 38 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इनमें 15 करोड़ रुपये का दांव फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पंड्या और राशिद खान पर लगाया है. जबकि शुभमन गिल को 8 करोड़ खर्च कर खुद से जोड़ा है.
हार्दिक पंड्या पर उम्मीद भरी नजरों से देख रहा अहमदाबाद
अहमदाबाद टीम के मेंटॉर गैरी गर्स्टन ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में हार्दिक पंड्या समेत बाकी दो खिलाड़ियों पर भी बात की. साथ ही उनसे क्या उम्मीदें हैं उस ओर भी इशारा किया. गैरी कर्स्टन ने कहा, ” हार्दिक युवा हैं, कप्तानी में नए हैं. इनके साथ काम कर मजा आएगा. मुझे लगता है वो टीम को मोटिवेट करने का काम करेंगे. वो कुछ ऐसे प्लान बनाएंगे, कुछ ऐसे फैसले लेंगे, जो टीम के लीडर के तौर पर उन्हें नई पहचान दिलाएंगे. वो बड़े खिलाड़ी हैं और जितना मैंने सुना है उन्हें चीजों में शामिल रहना पसंद करते हैं. मुझे लगता है वो इस टूर्नामेंट के महत्व को समझेंगे. मैंने सुना है कि वो कप्तानी में कमाल करने को बेताब हैं. मेरी समझ से इससे उन्हें टूर्नामेंट में बेहतर करने में मदद मिलेगी, जिसका टीम को फायदा मिलेगा.”
राशिद और गिल को लेकर भी बोले कर्स्टन
गैरी कर्स्टन ने राशिद खान और शुभमन गिल पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा, ” मैं इन दोनों का खेल देखने के लिए उत्सुक हूं. दोनों गजब के परफॉर्मर हैं. राशिद के पास दुनिया भर में खेलने का अनुभव है. इन दोनों के साथ काम करके मजा आएगा. मैं उस पल के इंतजार में हूं.”
उन्होंने कहा, ” हम दुनिया की बेस्ट लीग में खेल रहे हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों से भी अपना बेस्ट देने की उम्मीद रहेगी. ताकि ये टीम को जीत दिला सकें. मौजूदा सीजन अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. ऐसे में इन खिलाड़ियों की भूमिका भी बढ़ जाती है.
[metaslider id="347522"]