रोड में मरम्मत के नाम पर लीपापोती युकां ने जताई आपत्ति

बिलासपुर 22 जनवरी (वेदांत समाचार)।  मरवाही में लोक निर्माण विभाग द्वारा चलचली से परासी होते हुए चंगेरी तक रोड का मरम्मत किया जा रहा है। पर यह कार्य गुणवत्ताहीन होने से स्थानीय नागरिकों ने एवं युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से की है पर अभी तक इसमें कोई कार्रवाई नही हुई है। इस रोड के मरम्मत के बारे में स्थानीय नागरिक पारस नाथ का कहना है कि जैसा मरम्मत विभाग द्वारा कराया जा रहा है उससे तो अच्छा होता कि रोड ना बनाते तो ज्यादा अच्छा होता।

वहीं युवक कांग्रेस के अनिल केवट का कहना है कि जिस हिसाब से जगह-जगह छोड़कर जो मरम्मत की जा रही है । उससे रोड आने वाले बरसात में फिर उखड़ जाएगी । जानकारी के अनुसार मरवाही डिवीजन में लगभग 50 लाख रुपए मरम्मत कार्य के लिए राशि आई है। जिसे अधिकारी अपने चहेते ठेकेदारों से काम करवाकर गड़बड़ी कर देते हैं। क्योंकि इन सभी कार्यों में तकनीकी बचाव बहुत होते है जिसमे सबसे पहले की इनका इस्टीमेट एवं टेंडर नही होता इसमे रोड की गारंटी की कोई बात नही होती। उल्लेखनीय है कि जिले में पहले भी ठेकेदारों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों का निर्माण कराया गया है। लेकिन गुणवत्ताहीन सड़क होने के कारण वे ज्यादा दिन नहीं टिक पाए और जगह-जगह से उखड़ गए। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]