धमतरी 22 जनवरी (वेदांत समाचार)। आमजनता को कोविड-19 के संक्रमण से आगाह करने, शासन की जारी दिशा निर्देशों का पालन कराने और इससे बचने टीकाकरण के एकमात्र विकल्प के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 21 जनवरारी को स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में यूनिसेफ, नेहरू युवा केंद्र, भारत स्काउट गाईड और फ्रीडम सैनिक ट्रेनिंग एकेडमी की संयुक्त पहल पर शुक्रवार को शहर के हृदय स्थल में रैली निकालकर जिले में रोको अऊ टोको महा अभियान का आगाज किया गया।
इस दौरान स्थानीय घड़ी चौक से नगर निगम कार्यालय तक रैली आयोजित कर नगरवासियों को कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने, कोविड का प्रसार और संक्रमण रोकने दोनों डोज का टीकाकरण कराने सहित बूस्टर डोज के बारे में जागरूक करने की अपील की गई। साथ ही रोको रोको की टीम ने हाट -बाजार, सार्वजनिक जगहों पर पहुंचकर लोगों को मास्क लगाने, स्वच्छता बरतने, बार बार साबुन या हैंडवाश से हाथ धोने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया। इस दौरान टीम ने लोगों को निःशुल्क मास्क का वितरण भी किया गया। रैली के समापन के दौरान नगर निगम के महापौर विजय देवांगन और सभापति अनुराग मसीह और पार्षद गणों ने टीम के सदस्यों को श्रीफल भेंटकर उनके किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम समन्वयक राजीव सिंह बघेल, यूनिसेफ की जिला समन्वयक स्वाति शेरपा, जिला संगठन आयुक्त स्काउट नेमलाल गंगेले, वीरेन्द्र सिन्हा, नेहरू युवा केंद्र के भूपेंद्र दास मानिकपुरी, फ्रीडम एकेडमी के साहू सहित स्काउट गाइड डोलेश्वरी साहू, ओजस्वी साहू, हिना भेंसले सहित टीम वॉलेंटियर्स ने सक्रिय योगदान दिया।
[metaslider id="347522"]