कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने आज रोको अउ टोको टीम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0 लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंश, टीका लगाने एवं बूस्टर डोज लगाने के लिए प्रेरित करेगी

जशपुरनगर 21 जनवरी (वेदांत समाचार)। जिला प्रशासन, यूनिसेफ और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में आज जिले में कलेक्टोरेट परिसर में रोको अउ टोको अभियान का शुरूआत की गई है। कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने रोको अउ टोको अभियान को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए लोगों को मास्क लगाने, प्रथम, द्वितीय डोज व बूस्टर डोज लगाने और सोशल डिस्टेंश का पालन करवाने के लिए रोको अउ टोको अभियान टीम कार्य करेगी।

वर्तमान में जशपुर और कुनकुरी विकासखंड में अभियान चलाया जायगा है। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी कृष्ण जाधव, संयुक्त कलेक्टर सचिन भुतड़ा, कुनकुरी एसडीएम रवि राही, जिला शिक्षा अधिकारी जे.के. प्रसाद, मुख्यचिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी रंजीत टोप्पो, साक्षर भारत के बी.पी. जाटवर, महिला बाल विकास अधिकारी विस्मिता पाटले, डीपीएम स्मृति एक्का, डॉक्टर पुष्पेन्द्र सोनी, यूनिसेफ जिला समन्वयक अनिल बघेल व राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थीगण उपस्थित थे। कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने रोको अउ टोको टीम को अपनी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए बेहतर कार्य करने के लिए कहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]