ऑफिसर बनने का मौका, 1 लाख तक मिलेगी सैलरी, 28 से आवेदन शुरू, जानें- पूरी डिटेल

रायपुर 21 जनवरी (वेदांत समाचार)। . छत्तीसगढ़ के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को लिए अधिकारी बनने का बेहतर मौका मिला है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. इस विभाग में सहायक संचालक के 10 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. जारी विज्ञापन के मुताबिक सहायक संचालक के 10 पदों के लिए 28 जनवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इन पदों पर ऑनलाइन ही आवेदन किए जा सकेंगे. लंबे समय से विभाग में इन पदों पर भर्तियों का इंतजार किया जा रहा था.

सहायक संचालक के 10 पदों पर भर्ती से जुड़ी विभिन्न जानकारी CGPSC की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.psc.cg.gov.in/ से ली जा सकती है. सीजीपीएससी द्वारा जारी विज्ञापन के मुताबिक सहायक संचालक के पद के लिए सैलेरी स्लैब 56 हजार रुपये से 1 लाख 77 हजार रुपए प्रतिमाह तक रखा गया है. इसपर चयनित अभ्यर्थी द्वितीय श्रेणी अधिकारी (Second Class Officer) बनेंगे. विज्ञापन के मुताबिक 28 जनवरी से 26 फरवरी तक सहायक संचालक के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा.

जानें शैक्षणिक योग्यता
सहायक संचालक के 10 पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी एक विषय अर्थशास्त्र, सांख्यिकी, वाणिज्य, गणित, कंप्यूटर वगैरह में 55% अंकों के साथ मास्टर्स की डिग्री  तय की गई है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने ही प्रिंसिपल और प्लेसमेंट ऑफिसर के पद पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. इसमें 48 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 26 जनवरी तय की गई है.

हेल्थ डिपार्टमेंट में भी भर्ती
छत्तीसगढ़ में रायपुर का स्वास्थ्य विभाग 202 पदों पर भर्ती कर रहा है. इसमें 9000 से लेकर 200000 रुपये प्रतिमाह की सैलरी वाली जॉब हैं. हेल्थ डिपार्टमेंट डॉक्टर, मेडिकल ऑफिसर से लेकर सिक्योरिटी गार्ड जैसे पदों पर भर्ती कर रहा है. यहां भर्ती के लिए इंटरव्यू शुरू हो चुके हैं. राजधानी रायपुर के चीफ मेडिकल ऑफिसर के घड़ी चौक स्थित दफ्तर पर जाकर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक इंटरव्यू दिया जा सकता है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]