सूरजपुर जिले में बिजली के करेंट की चपेट में आने से हथिनी की मौत

रायपुर20 जनवरी (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बुधवार 19 जनवरी 2022 को करंट की चपेट में आने एक हथिनी (Elephant) की मौत हो गयी। इस घटना की पुष्टि सूरजपुर जिले के डीएफओ बीएस भगत ने की है। श्री भगत ने बताया कि सूरज जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के दारहोरा गांव के जंगल में बिजली का करंट लगने से हाथी की मौत हो गयी है। बीएस भगत ने बताया कि दारहोरा कस्बे के पास जंगल में बिजली विभाग की ओर से 11 केवी की बिजली लाइन है। जंगल में बिजली का तार काफी नीचे होकर लटक रहा है। बीती रात चार हाथियों के झुंड में शामिल एक 49 वर्षीय मादा हाथी तार के संपर्क में आ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। डीएफओ श्री भगत ने बताया कि दरहोरा गांव के ग्रामीणों ने रात में हाथी के चिल्लाने की आवाज सुनकर वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने वहां से मादा हाथी का शव बरामद किया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में और कदम उठाए जा रहे हैं।