रायपुर20 जनवरी (वेदांत समाचार)। 1987 बैच की छत्तीसगढ़ कैडर की आईएफएस अफसर उमादेवी की केंद्र सरकार में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर प्रतिनियुक्ति हुई है। उनकी नियुक्ति वन-पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में की गई है, जिसके लिए उन्हें जल्द ही रिलीव कर दिया जाएगा। उमा देवी वर्तमान में छत्तीसगढ़ व्यापम की अध्यक्ष हैं।
उमा देवी आईएएस वीआर सुब्रह्मण्यम की पत्नी हैं, जिन्हें पिछले साल जून में मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर का मुख्य सचिव बनाया था, जिसके बाद हाल ही में उन्हें मिनिस्ट्री आफ कामर्स में ओएसडी बनाया गया है। पति के तबादले के बाद से ही उमा देवी की प्रतिनियुक्ति की चर्चा होने लगी थी। बता दें कि केंद्र सरकार की कैबिनेट कमेटी ने कुल 16 अफसरों की नियुक्ति की है, इनमें से 15 आईएएस अफसर हैं। छत्तीसगढ़ के 19 साल के इतिहास में उमादेवी एकमात्र नान आईएएस अधिकारी हैं, जिन्हें केंद्र में एडिशनल सेक्रेटरी बनाया गया है।
[metaslider id="347522"]