विनीत चौहान
0 भाटापारा की युक्ति साहू, अविजीत कटारिया,राजीव व प्रतीक भी हुए चयनित।
भाटापारा 20 जनवरी (वेदांत समाचार)। भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा कक्षा छठवीं से दसवीं तक के बच्चों के लिए विज्ञान में अभिरुचि एवं नवोन्मेष संबंधी आयामों को विकसित करने के लिए इंस्पायर अवॉर्ड माणक स्पर्धा का आयोजन किया जाता है। जिसमें स्कूलों, विकासखंड , जिला एवं राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों के नवोन्मेष के विचारों को प्रोजेक्ट कार्य के रूप में प्रतिस्पर्धा में शामिल किया जाता है। इसी कड़ी में विगत दिवस घोषित परिणामों में जिला बलौदा बाजार भाटापारा से 15 विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है जिसमें चार विद्यार्थी विकासखंड भाटापारा से भी चयनित किये गए है।जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव ने जिले से चयनित सभी बच्चों को विशेष शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिला स्तर की प्रतियोगिता में महामारी के बाद भी प्रोजेक्ट कार्य का ऑनलाइन परफॉर्मेंस बच्चों के द्वारा किया गया।चयनित बच्चों को प्रोजेक्ट कार्य के लिए ₹10000 की प्रोत्साहन राशि डीबीटी डी के माध्यम से दी जा चुकी है,यह प्रतियोगिता बच्चों में वैज्ञानिक विश्लेषण एवं नवाचार की परंपरा को विकसित करने के लिए यह प्रतिवर्ष होती है। अगली बार और बच्चे बलौदा बाजार भाटापारा जिले से चयनित होकर राष्ट्र और राज्य स्तर आगे आये इसके लिए सभी नोडल अधिकारियों को विशेष प्रयास करना होगा ।सहायक संचालक व जिला नोडल अधिकारी श्री मरावी ने बताया जिले स्तर के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता में 15 बच्चो का चयन बलौदा बाजारभाटापारा से हुआ है।
राज्य स्तर में ऑनलाइन कंपटीशन का आयोजन दुर्ग जिले द्वारा किया जाना है। राज्य स्तर में चयनित बच्चे नेशनल लेवल में पार्टिसिपेट करेंगे।वि ख शिक्षा अधिकारी श्री यदु ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2020 -21 अंतर्गत स्टेट लेवल के लिए भाटापारा से चार बच्चों का चयन हुआ है।जिनमे कु युक्ति साहू शास. उ मा विद्यालय खपरी ,अविजीत कटारिया( DPSW स्कूल), राजीव वर्मा व प्रतीक साहू आधारशिला पब्लिक हा. सेके. शाला से है।खपरी एस की स्टूडेंट युक्ति साहू ने भूकंप के दौरान संकेतकों के माध्यम से सुरक्षा उपायों के संबंध में अपना मॉडल तैयार किया है।प्रतीक साहू ने स्ट्रीट लाइट प्यूरीफायर के संबंध में एवं राजीव वर्मा ने टक्कर रोधी डिवाइडर के सम्बन्ध् जबकि अभिजीत कटारिया नेसिक्योर यूएसबी पोर्ट के संबंध में प्रोजेक्ट तैयार किया है,ज्ञातव्य
हो कि भारत सरकार के द्वारा स्कूलो के कक्षा 6 -10 के प्रतिभावान बच्चो के लिए प्रोद्ययोगिकी और विज्ञान विभाग द्वारा जिले और राज्यो से बच्चो का चयन किया जाता है।ऐसे बच्चे जो संस्कृति से जुड़े हो जिनकी सोच और समाज प्रेरणादायकहो,जिनकी अनोखी रचनात्मक शैली हो.बच्चों को सक्षम बनाने के लिये, उनमें विज्ञान व नवो-न्मेषी गुणों को बढ़ावा देने के लिय इस योजना को प्रस्तावित किया गया। भाटापारा में डीपीएस वर्ल्ड की प्राचार्य ऋतु रजनीश, आधारशिला से श्री एन पी भास्कर व खपरी एस प्राचार्य श्री साहू ने राज्य स्तर पर बच्चो के चयन पर हर्ष व्यक्त हुए शुभकामनाएं दी।उक्त जानकारी मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी श्री ईश्वर देवदास ने दी।
सादर प्रक
[metaslider id="347522"]