जनपदों में उपचुनाव के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त्त

सूरजपु 19 (वेदांत समाचार)। त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के लिए 20 जनवरी को जिले के विकासखण्ड सूरजपुर, भैयाथान, प्रतापपुर एवं ओड़गी में मतदान एवं मतगणना होना है। निर्वाचन कार्य सूचारू रूप से संपादन के साथ निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में ग्राम पंचायत क्षेत्रवार ड्यूटी लगाई गई है।

जिसमे जनपद पंचायत ओड़गी के सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप के.सी. जाटवर तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बिहारपुर का विशेष कार्यपालिक दण्डाधिकारी क्षेत्र बांक, करवां, बेदमी, टमकी, इंजानी, खोड़, केशर, छतौलीबिजो, छतरंग, पालकेवरा, घुुईडीह, कैलाशनगर, बड़वार तथा बिहारी लाल राजवाड़े नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बिहारपुर का विशेष कार्यपालिक दण्डाधिकारी क्षेत्र नवाटोला, कुबेरपुर, सपहा, नवगई, बैगारीडांड, बिहारपुर, अवंतिकापुर, कछिया, मोहरसोप, खैरा, पेण्डारी, पासल, ठाढपाथर, सेमरा, देवढ़ी, कांतिपुर, बिशालपुर, खालबहरा, महुली, उमझर, रामगढ़, खोहिर, करौटी ए, कोल्हूआ, रसौकी तथा थाना क्षेत्र ओड़गी होगा।

जनपद पंचायत भैयाथान के लिए अमित केरकेट्टा नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी भटगांव का विशेष कार्यपालिक दण्डाधिकारी क्षेत्र भंवराही, गंगौटी, नवापारा थाना भैयाथान, जनपद पंचायत प्रतापपुर के लिए राधे श्याम तिर्की नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी प्रतापपुर का विशेष कार्यपालिक दण्डाधिकारी क्षेत्र दवनकरा, सेमराखुर्द, सरहरी, माडीडांड थाना क्षेत्र प्रतापपुर, एवं जनपद पंचायत सूरजपुर के लिए कु. अमृता सिंह नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सूरजपुर का विशेष कार्यपालिक दण्डाधिकारी क्षेत्र कुम्दा संजयनगर थाना क्षे़त्र सूरजपुर के लिए नियुक्त किया है।