पंचायत उपचुनाव: जेमरा में मचा चुनावी घमासान, बर्खास्त सरपंच की पत्नी व स्थानापन सरपंच आमने- सामने, 20 को मतदाता तय करेगी फैसला

कोरबा/पाली:- जिले में रिक्त पड़े दो सरपंचों के चुनाव को लेकर पंचायतों में सरगर्मी आज अंतिम चरण में है। जहां 20 जनवरी यानि कल मतदाता अपने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला तय करेगी। पाली विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जेमरा में भी चुनावी घमासान तेज है। जहां एक तरफ तत्कालीन सरपंच राजकुमार जगत जिसे प्रशासन ने 07 लाख 28 हजार 500 रुपए गबन के मामले में 07 माह पूर्व बर्खास्त कर दिया था उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बसंती जगत चुनावी मैदान में है, तो दूसरी ओर सरपंच राजकुमार के बर्खास्तगी उपरांत 06 माह स्थानापन सरपंच के रूप में बिताए उपसरपंच भंवर सिंह उइके चुनाव भूमि में कमर कस रखी है। और दोनों प्रत्याशी आमने- सामने होकर सरपंच पद के लिए अपनी- अपनी किस्मत आजमा रहे है।

बढ़ते कोरोना को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला प्रशासन को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए पंचायत चुनाव संचालन के निर्देश दिए गए है। लिहाजा उपचुनाव में रोड शो, पद यात्रा, रैली और जुलूस पर पूर्ण प्रतिबंध है। जिस निर्देश का पालन करते हुए प्रत्याशी घर- घर जाकर वोट तो मांग रहे है। लेकिन इस बीच मतदाताओं को अपनी ओर खींचने अनेक प्रकार के जतन भी किये जा रहे है। 1022 मतदाता संख्या वाली जेमरा पंचायत की जनता ग्राम के हित व विकास के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर किस उम्मीदवार पर भरोसा जता सरपंच की कुर्सी पर बिठाएगी यह तो गर्भ में है।

तथा जिसका फैसला कल सुबह 07 से 3.00 बजे तक होने वाले मतदान पश्चात हो जाएगा। किंतु इस बीच गांव के वरिष्ठजनों के मध्य जो कानाफूसी चल रही है उसके अनुसार जो गांव के जनता की सुने और जनता के मांग अनुरूप विकास कार्यों को पारदर्शिता के साथ अंजाम देते हुए समन्वित संकल्प शक्ति से सामुदायिक पहल करते हुए सरपंच जैसे लोकतंत्र के आधार स्तम्भ पद की जिम्मेदारी का कर्तव्यपूर्ण तरीके से निर्वहन कर सके , ऐसे उम्मीदवार को जिताया जाएगा। बहरहाल यहां की जागरूक जनता किस प्रत्याशी को तजव्वो देती है यह तो कल 20 जनवरी के वोटिंग में निष्कर्ष निकलेगा..? तबतक के लिए परिणाम का इंतजार करना होगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]