धामी से मिले रावत, भाजपा की टिकट से लड़ सकते हैं चुनाव…

नई दिल्ली 19 (वेदांत समाचार)। दिवंगत जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत (सेवानिवृत्त) ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दिल्ली में मुलाकात की। बुधवार को हुई इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। यह संभावना जताई जा रही है कि विजय रावत जल्द भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इस दौरान विजय रावत ने कहा भी कि हमारे परिवार की विचारधारा भाजपा से मिलती है। मैं भाजपा के लिए काम करना चाहता हूं। अगर भाजपा कहेगी तो मैं चुनाव भी लड़ूंगा।

एक्शन में भूपेश सरकार, मुख्यसचिव ने ली मंत्रालय में सचिवों की बड़ी बैठक, लोक हित से जुड़े कार्यों को समय सीमा में किए जाने की ताकीदसीडीएस बिपिन रावत के छोटे भाई विजय रावत की मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात के बाद मीडिया में इस बात की भी चर्चा शुरू हो गई है कि भाजपा उत्तराखंड के किसी सीटिंग विधायक का टिकट काटकर विजय रावत को चुनाव लड़ा सकती है। पार्टी सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबर दी जा रही है कि भाजपा इस बार के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड के कई सीटिंग विधायकों का टिकट काट सकती है। अब मुख्यमंत्री धामी से विजय रावत की मुलाकात के बाद यह कहा जा रहा है कि भाजपा विजय रावत को ज्वाइन कराने के बाद टिकट काटे जाने वाले इन्हीं सीटिंग विधायकों में से किसी एक की सीट से उन्हें चुनाव लड़ा सकती है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]