JOB ALERT : Central Railway ने अप्रेंटिस के 2422 पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन…

रेलवे भर्ती सेल ने सेंट्रल रेलवे(central railway ) में अप्रेंटिस(handyman ) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत की जा रही है। भर्ती में कुल पदों की संख्या 2422 है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com/TradeApp/Login पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

ज़रूरी तारीख़े (important dates )

आवेदन की शुरुआती तारीख(application start date ) : 17 जनवरी, 2022

आवेदन की आखिरी तारीख(application end date ) : 16 फरवरी, 2022

किन पदों पर होगी संख्या (Number of posts will be)
मुंबई क्लस्टर-1659
भुसावल क्लस्टर-418
पुणे क्लस्टर-152
नागपुर क्लस्टर-114
सोलापुर क्लस्टर-79

योग्यता(Qualification )

उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं या इसके समान कोई योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा न्यूनतम 50% अंकों के साथ ट्रेड सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

आयु सीमा(age limit )
उम्र 15 से अधिक और 24 वर्ष से कम होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क(application fees )

उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।

कैसे करें आवेदन (how to apply )

ऑफिशियल वेबसाइट(official website ) rrccr.com/TradeApp/Login पर जाएं।अब मांगी जा रही जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।फिर अपनी आईडी और पासवर्ड(password ) के माध्यम से लॉग इन करें।जानकारी दर्ज करें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।इसके बाद आवेदन शुल्क (application feees )का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड(download ) कर लें और इसका प्रिंट(print ) भी निकलवा लें।

युवाओं के लिए सुनहरा मौका (golden chance )

रेलवे भर्ती सेल ने सेंट्रल रेलवे(central railway ) में अप्रेंटिस(handyman ) के तौर पर काम करने के इच्छुक युवाओं के लिए यह एक अच्छा मौका है।