बस 9 रन और…विराट कोहली के सजदे में झुकेगी दुनिया, टूटने वाला है सचिन का बड़ा रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa, 1st ODI) की टीमें बुधवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी. रोमांचक टेस्ट सीरीज के बाद वनडे में भी दोनों टीमों के बीच कमाल की भिड़ंत होने की उम्मीद है. वैसे वनडे सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) पर सभी फैंस की नजरें रहेंगी क्योंकि वो 4 साल के बाद पहली बार बतौर खिलाड़ी कोई वनडे मैच खेलने उतरेंगे. साउथ अफ्रीका दौरे से ठीक पहले विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया था. इसके बाद विराट ने केपटाउन टेस्ट के बाद टेस्ट कप्तानी भी छोड़ दी. आपको बता दें विराट कोहली के पास वनडे सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. विराट कोहली महज 9 रन बनाकर सचिन (Sachin Tendulkar) को पछाड़ सकते हैं.

दरअसल विराट कोहली के निशाने पर भारत के लिए विदेश में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड है. सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में विदेशी धरती पर 5065 रन बनाए थे और विराट कोहली 5057 रन बना चुके हैं. मतलब 9 रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर को पछाड़ देंगे.

सचिन से तेज रफ्तार से विदेश में रन बना रहे विराट

आपको बता दें सचिन तेंदुलकर ने विदेश में खेली 146 वनडे पारियों में 37.24 की औसत से 5065 रन बनाए थे. विदेश में उनके बल्ले से 12 शतक निकले थे. वहीं विराट कोहली ने महज 103 पारियों में 58.12 की औसत से 5057 रन बना लिए हैं. विराट विदेश में 20 शतक लगा चुके हैं. ये आंकड़े सबूत हैं कि विराट कोहली किस कद के बल्लेबाज हैं.

वैसे विराट कोहली से साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में अपने शतक के सूखे को खत्म करने की उम्मीद भी होगी. विराट कोहली ने पिछले दो सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगाया है और बुधवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज में ये बल्लेबाज रनों का अंबार लगा सकता है. विराट कोहली ने साल 2017-18 में साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज के दौरान 6 मैचों में 186 के औसत से 558 रन ठोके थे, जिसमें 3 शतक शामिल थे.

पिछले 2 सालों में गिरा विराट का वनडे प्रदर्शन

बता दें विराट कोहली ने पिछले 2 सालों में महज 10 वनडे मैच ही खेले हैं और इस दौरान उनका प्रदर्शन भी उनके स्तर के हिसाब से निराशाजनक रहा है. वनडे में तकरीबन 60 की औसत से रन बनाने वाले विराट ने पिछले 10 मैचों में 46.60 की औसत से 466 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 6 अर्धशतक जरूर निकले हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]