राजनांदगांव 18 जनवरी (वेदांत समाचार)। भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस को एक और पुरस्कार से नवाजा गया है । केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा वर्ष 2020-21 हेतु सेंट्रल जोन के लिए पुलिस ट्रेनिंग विद्यालय राजनांदगांव को बेस्ट पुलिस ट्रेनिंग विद्यालय के लिए यूनियन होम मिनिस्ट्री ट्रॉफी प्रदान करने की घोषणा की गयी है । जिसमें संस्था के उन्नयन हेतु दो लाख रुपये का नगद पुरुस्कार यूनियन होम मिनिस्ट्री द्वारा प्रदान किया जाता है ।
उल्लेखनीय है कि पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनाँदगाँव को यूनियन होम मिनिस्ट्री अवार्ड पूर्व में भी 2014-15 एवं 2018-19 में प्रदान किया जा चुका है एवं पुलिस अधीक्षक इरफान उल रहीम खान के नेतृत्व में वर्ष 2018-19 एवं 2020-21 में लगातार दूसरी बार यह अवार्ड पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनाँदगाँव को प्राप्त हुआ है । इस प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य के इस पुलिस प्रशिक्षण संस्था को तीसरी बार बेस्ट पुलिस ट्रेनिंग इंस्टीटूट का अवार्ड प्रदान किया जा कर सम्मानित किया। जिससे छत्तीसगढ़ राज्य गौरवान्वित हुआ है।
संस्था प्रमुख इरफान-उल रहीम खान, पुलिस अधीक्षक, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनाँदगाँव द्वारा समस्त स्टाफ को इसके लिए शुभकामनाएँ दी गयी। संस्था में उत्साह का माहौल निर्मित है।
[metaslider id="347522"]