AIIMS में नौकरी पाने के लिए वाक-इन-इंटरव्यू में उमड़ी बेरोजगारों की भीड़

रायपुर 18 .(वेदांत समाचार)। कोविड से निपटने स्वास्थ्य विभाग में 202 अस्थायी पदों पर भर्तियां, वाक-इन-इंटरव्यू में सैकड़ों अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। जिला स्वास्थ्य विभाग में वेरिफिकेशन और साक्षात्कार का दौर जारी।है। इनमें डाक्टर, मेडिकल आफिसर, डेंटिस्ट, हॉस्पिटल मैनेजर, स्टोर इंचार्ज कम फर्मासिस्ट, नर्सिंग स्टाफ, हाउस कीपिंग सुपरवाइजर, ऑक्सीजन टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन, टेलीफोन आपरेटर, सिक्यूरिटी गार्ड सहित अन्य पदों पर भर्ती होनी है। उपरोक्त अस्थायी पदों पर एपेडेमिक डिसीजेज़ एक्ट-1987 के तहत कोरोना नियंत्रण के लिए छह माह के लिए भर्तियां की जाएंगी।

रामकृष्ण केयर अस्पताल में मिनीमम कट तकनीक से 102 किलो के मरीज का रिवीजन नी रिप्लेसमेंट सर्जरी

रामकृष्ण केयर हास्पिटल में मिनीमम कट तकनीक(एमसीटी) से 102 किलो के मरीज का रिवीजन नी रिप्लेसमेंट सर्जरी किया गया। प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डा. अंकुर सिंघल ने बतायाकि इस मरीज का पहले से जोड़ प्रत्यारोपण आपरेशन हो चुका था। आपरेशन के बाद भी मरीज के जोड़ में इंफेक्शन हो गया,इसकी वजह से उसे चलने में परेशनी होने लगी। मरीज ने जब रामकृष्ण केयर हास्पिटल में चेकअप करायातो डा. सिंघल ने मरीज को नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की सलाह दी।

इस आपरेशन को दो चरणों में पूरा कियागया।पहले चरण लूज हुए जोड़ को निकालकर सीमेंटका जोड़ लगाया गया और दूसरेचरण में इंफेक्शन खत्म होने के बाद मिनीमम कट तकनीक से रिवीजन नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की गई। डा. सिंघल ने बताया कि आपरेशन केतीन घंटे बाद ही मरीज को स्टिक से चलाया गया और पांचवें दिन बिना किसी सपोर्ट के चलायागया। अब मरीज बिना किसी दर्द के आसानी से तीन से चार किमी चल लेती है और बाहर भी आ जा सकती है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]